23 Apr 2024, 17:31:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

वेस्टइंडीज के शाई होप ने रचा इतिहास - बने दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 8 2019 3:31PM | Updated Date: May 8 2019 5:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। शाई होप (109) की रिकॉर्ड शतकीय पारी के बावजूद वेस्टइंडीज को त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों आठ विकेट से करारी शिकस्त मिली। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए होप के लगातार दूसरे शतक से नौ विकेट पर 261 रन बनाए। उसने एक समय 40.5 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बना लिए थे, लेकिन आखिरी नौ ओवर में उसने मात्र 56 रन पर छह विकेट गंवा दिए।
 
बांग्लादेश की ओर से मशरफे मुर्तजा ने तीन, जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्तफिजुर ने दो-दो विकेट लिए। बांग्लादेश ने 45 ओवर में दो विकेट पर 264 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। तमीम इकबाल ने 80, सौम्य सरकार ने 73, शाकिब अल हसन ने नाबाद 61 और मुशफिकुर रहमान ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। विंडीज ने पहले मैच में आयरलैंड को मात दी थी।
 
109 रन की पारी खेलने वाले होप ने लगातार चौथी बार ओपनिंग करते हुए शतक लगाया। वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया में वह पहले बल्लेबाज हैं। इस मैच से पहले उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 170 रनों की पारी खेली थी। वहीं पिछले साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वन-डे मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों में भी शतकीय पारी खेली थी।
 
शाई होप ने बतौर ओपनर केवल छह मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 164.25 के औसत से 657 रन बनाए हैं। शुरुआत के दो मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया वहीं इसके बाद के चार मुकाबलों में उन्होंने शतकीय पारी खेली है। आयरलैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच चल रही ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में भी उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जॉन कैंपबेल (179) के साथ वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग करते हुए 365 रन की साझेदारी कर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »