19 Apr 2024, 12:28:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस बल्लेबाज ने 39 गेंदों में ठोक दिए 147 रन - लगाए 20 छक्के और 4 चौके

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 24 2019 5:34PM | Updated Date: Apr 24 2019 5:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने गैर आधिकारिक टी-20 मैच में ग्लूस्टरशायर की तरफ से बाथ सीसी  के खिलाफ खेलते हुए 25 गेंदों में शतक ठोक दी। जॉर्ज ने इस दौरान 39 गेंदों पर 147 रन बनाए जिसमें 20 छक्के और 4 चौके शामिल थे। इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने क्रिस गेल का 30 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने एक ओवर में छह छक्के मारने का रिकॉर्ड भी बनाया। जॉर्ज ने इस दौरान 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने केवल 8 गेंदों में अगले 50 रन बना डाले और 25 गेदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनके अलावा उन्हीं की टीम से जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक जड़ा।
 
दोनों की पारी की बदौलत टीम ने 326 रन का लक्ष्य बाथ सीसी को दिया, जिसे टीम पूरा नहीं कर पाई और उनकी टीम ने 112 रन से मैच अपने नाम किया। हालांकि यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल तो नहीं है, लेकिन इसके लिए उन्हें आईसीसी ने ट्वीट करके बधाई दी और उनकी पारी को बेहद ख़ास बताया। इंटरनेशनल रिकॉर्ड अभी वेस्टइंडीज के धांसू खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »