23 Apr 2024, 22:01:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

194 करोड़ रुपए की भारतीय विश्वकप टीम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 16 2019 9:04PM | Updated Date: Apr 16 2019 9:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम करीब 194 करोड़ रुपए की है जो इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सबसे महंगी टीम होगी। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने बेशक यह कहा था कि विश्वकप टीम चुनते समय आईपीएल का प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखता, लेकिन टीम में चुने गए सभी 15 खिलाड़ी आईपीएल की आठ टीमों में से सात टीमों का हिस्सा है। केवल राजस्थान रायल्स ही मात्र ऐसी टीम है जिसमें खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों में से कोई भी विश्वकप टीम में शामिल नहीं है।
विराट सबसे महंगे- आईपीएल नीलामी की बात की जाए तो विराट 17 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा और धोनी की कीमत 15-15 करोड़ रुपए है। राहुल और हार्दिक को 11-11 करोड़ रुपए मिले हैं, भुवनेश्वर को 8.5 करोड़, केदार जाधव को 7.80 करोड़, दिनेश कार्तिक को 7.40 करोड़, बुमराह को 7 करोड़, जडेजा को 7 करोड़, चहल को 6 करोड़, कुलदीप को 5.80 करोड़, शिखर को 5.20 करोड़, शमी को 4.80 करोड़ और विजय शंकर को 3.20 करोड़ रुपए की कीमत मिली है।

विजय शंकर ही ऐसे खिलाड़ी, जिनके पास केंद्रीय अनुबंध नहीं
विश्वकप टीम के भारतीय खिलाड़ियों के बीसीसीआई से मिलने वाले केंद्रीय अनुबंध और आईपीएल नीलामी की कीमत को देखा जाए तो 15 खिलाड़ियों की कुल कीमत 193.7 करोड़ रुपए बैठती है। इन 15 खिलाड़ियों में आॅलराउंडर विजय शंकर ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास कोई केंद्रीय अनुबंध नहीं है। भारतीय कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह 7-7 करोड़ रुपए के शीर्ष केंद्रीय अनुबंध में शामिल हैं। महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव 5-5 करोड़ रुपए के ग्रेड में है।  लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या 3-3 करोड़ रुपए के ग्रेड में है। केदार जाधव और दिनेश कार्तिक 1-1 करोड़ रुपए के ग्रेड में है। इन खिलाड़ियों के ग्रेड को देखा जाए तो उनकी वार्षिक अनुबंध कीमत कुल 62 करोड़ रुपए बैठती है।

विश्वकप टीम के साथ जाएंगे इंदौर के आवेश सहित 4 अन्य तेज गेंदबाज 
इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम के साथ चार अन्य तेज गेंदबाज भी जाएंगे जो टीम की तैयारियों में मदद करेंगे। बीसीसीआई ने बताया कि टीम की तैयारियों को मजबूत करने के लिए चार तेज गेंदबाजों को टीम के साथ भेजा जाएगा। इन चार तेज गेंदबाजों में इंदौर के आवेश खान, नवदीप सैनी, खलील अहमद और दीपक चहर शामिल हैं। चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने सोमवार को टीम की घोषणा करते हुए बताया था कि चयन के लिए नवदीप सैनी और खलील अहमद के नामों की भी चर्चा हुई थी, लेकिन अब ये चार तेज गेंदबाज विश्वकप से पहले भारतीय बल्लेबाजों की तैयारियों में मदद करेंगे। 
 
आईपीएल की हर टीम से लिए खिलाड़ी, राजस्थान रॉयल्स का कोई नहीं
टीम इंडिया इस आईपीएल से अपने वर्ल्ड कप मिशन के लिए कमर कस रही है। इस लीग की 8 टीमों में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले कई स्टार क्रिकेटर हैं। सोमवार को टीम इंडिया की चयन समिति ने भारत के वर्ल्ड कप मिशन के लिए जिन 15 खिलाड़ियों को चुनाव किया है वे सभी इस लीग में किसी न किसी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि राजस्तान रॉयल्स की टीम में एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसने वर्ल्ड कप में खेलने जाने वाली टीम में अपनी जगह बनाई हो, जबकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स से सबसे ज्यादा 3-3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है। राजस्थान की टीम में अजिंक्य रहाणे के अलावा संजू सैमसन, जयदेव उनादकट और स्टुअर्ट बिन्नी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन ये तीनों खिलाड़ी भी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं। हालांकि रॉयल्स की टीम में कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो वर्ल्ड कप में अपने-अपने देशों की टीमों का प्रतिनिधत्व करेंगे। इस फ्रेंचाइजी से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले ही ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बना चुके हैं, जबकि जोस बटलर , बेन स्टोक्स  और जोफ्रा आर्चर  के भी वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने की संभावनाएं हैं। 
 
5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा भारत
भारत विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में करेगा। भारत विश्वकप शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवल में 25 मई को और बांग्लादेश के खिलाफ कार्डिफ में 28 मई को अभ्यास मैच खेलेगा। विश्वकप में भारत का दूसरा मैच ओवल में 9 जून को आॅस्ट्रेलिया से होगा। भारत इसके बाद न्यूजीलैंड से 13 जून को ट्रेंट ब्रिज में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 16 जून को ओल्ड ट्रेफर्ड में, अफगानिस्तान से हैम्पशायर में 22 जून को, वेस्टइंडीज से ओल्ड ट्रेफर्ड में 27 जून को, इंग्लैंड से एजबस्टन में 30 जून को, बांग्लादेश से एजबस्टन में 2 जुलाई को और श्रीलंका से हेडिंग्ले में 6 जुलाई को खेलेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »