25 Apr 2024, 09:57:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

फ्लाइट के इंतजार में जमीन पर लेट गए महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 10 2019 4:26PM | Updated Date: Apr 10 2019 4:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स ने कल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। कोलकाता की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी और इसमें अकेले आंद्रे रसेल का योगदान नाबाद 50 रनों का रहा।
 
इस लक्ष्य को चेन्नई ने 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ये फोटो क्रिकेटरों के लिए आईपीएल के बिजी शेड्यूल को भी दर्शाती है। दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला मैच गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलना है।
 
इतने व्यस्त कार्यक्रम के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के पास कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली जीत सेलिब्रेट करने का समय नहीं था क्योंकि धोनी ब्रिगेड को तुरंत जयपुर के लिए रवाना होना था। महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते हुए अपनी और पत्नी साक्षी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में धोनी और साक्षी बैगपैक पर सिर रखकर सो रहे हैं। धोनी ने इस फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, आईपीएल के समय के आदी होने के बाद जब आपकी फ्लाइट सुबह जल्दी होती है तो ये होता है।
  
कल की जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि हरभजन सिंह और इमरान ताहिर पुरानी वाइन की तरह लगातार परिपक्व हो रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। चेन्नई ने यहां मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच के बाद धोनी ने कहा, उम्र उनकी (हरभजन और ताहिर) तरफ है। वह वाइन की तरह हैं और लगातार परिपक्व हो रहे हैं।
 
भज्जी ने जितने भी मैच खेले हैं उसमें दमदार प्रदर्शन किया है। मुझे जब भी जरूरत महसूस हुई है मैंने इमरान पर भरोसा किया है और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। धोनी ने कहा, कुल मिलाकर हमारा गेंदबाजी क्रम अच्छा लग रहा है, लेकिन जब हम बेहतरीन टीम के खिलाफ सपाट विकेट पर छोटी बाउंड्री के साथ खेलेंगे तो हमें पता चलेगा कि हमारे लिए सबसे अच्छा गेंदबाजी क्रम कौन सा होगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »