19 Apr 2024, 09:36:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मोहाली।  किंग्स एलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को आखिरी ओवर में मात देने के बाद पंजाब टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनके लिये अंत में जीत आसान नहीं रही। मुकाबले के बाद कप्तान अश्विन ने कहा, ‘‘ हमने बेहद ही नजदीक मुकाबले खेले हैं और सबसे बड़ा सकारात्मक बिंदु यह है कि अभी भी सुधार की गुजांइश है।

हमें आखिरी के दस ओवरों में 100 रन पड़े जो बेहद निराशाजनक है हालांकि हमने योजना को सही तरह से लागू किया।’’ अश्विन ने कहा, ‘‘हमें और मेहनत करने की आवश्यकता है। इस वर्ष घरेलू मैदान पर दर्शकों हमें शानदार समर्थन दिया है। मुजीब उर रहमान मोहाली के मैदान को अच्छे से जानते है और एक स्पिनर होने के नाते आपको पता होना चाहिए कि किस दिशा और गति से गेंदबाजी करनी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभार आंकड़े न्याय नहीं करते लेकिन मुझे लगता है कि मुजीब ने शानदार गेंदबाजी की। आप नयी गेंद से स्पिनरों का उपयोग करते है और मुजीब ने अपने पूरे करियर में अफगानिस्तान के लिए यह किया है। मुजीब और जॉनी बेयरस्टो के बीच जंग देखने  लायक थी।’’

सोमवार को पंजाब के घरेलू मैदान मोहाली में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने चार विकट के नुकसान  पर 150 रन बनाये थे जिसे पंजाब की टीम ने रोमांचक मुकाबले में एक गेंद शेष रहते पार कर लिया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »