25 Apr 2024, 09:10:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Cricket

दिल्ली ने सुपर ओवर में कोलकाता को दी मात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 31 2019 3:03AM | Updated Date: Mar 31 2019 3:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा के कमाल के सुपर ओवर से दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल-12 के सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में शनिवार को हरा दिया। कोलकाता ने कैरेबियाई धुरंधर आंद्रे रसेल  के आतिशी अर्धशतक और उनकी कप्तान दिनेश कार्तिक  के साथ छठे विकेट के लिए 95 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत आठ विकेट पर 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि दिल्ली ने युवा ओपनर पृथ्वी शॉ के 99 रन से छह विकेट पर 185 रन बनाये और स्कोर टाई हो गया। मैच फैसले के लिए सुपर ओवर में चला गया। दिल्ली ने पहले खेलते हुए सुपर ओवर में 10 रन बनाये।
 
प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक चौका लगाया और अगली गेंद पर आउट हो गए। ऋषभ पंत बड़े शॉट नहीं खेल सके और दिल्ली 10 रन ही जुटा सकी। कोलकाता के आंद्रे रसेल ने रबादा की पहली गेंद पर चौका मारा लेकिन रबादा ने तीसरी गेंद पर रसेल को बोल्ड कर दिया। दिनेश कार्तिक और रोबिन उथप्पा शेष तीन गेंदों पर तीन ंिसगल ले सके और दिल्ली ने रोमांचक जीत हासिल कर ली। कोलकाता ने सुपर ओवर में सात रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने ओपनर शिखर धवन को 27 के स्कोर पर गंवा दिया। शिखर ने लेग स्पिनर पीयूष चावला की गेंदों पर तीसरे ओवर में चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर आंद्रे रसेल को कैच थमा बैठे। इसके बाद युवा ओपनर पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और रन गति को लगातार बनाये रखा।
 
19 साल के पृथ्वी बहुत ही आकर्षक अंदाज में खेल रहे थे और 11वें ओवर में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदों पर जिस तरह उन्होंने चौका- छक्का उड़ाया वह देखने लायक था। 12वें ओवर में रसेल की गेंद पर अय्यर को जीवनदान मिला लेकिन वह इसी ओवर में शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए। गिल ने ही अय्यर का कैच टपकाया था लेकिन फिर उन्होंने इसकी भरपाई कर दी। अय्यर का विकेट 116 के स्कोर पर गिरा। अय्यर ने 32 गेंदों पर 43 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। पृथ्वी और अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हुई। पृथ्वी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। पृथ्वी आईपीएल में चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 20 साल की उम्र पूरी करने से पहले आईपीएल में तीन 50 प्लस के स्कोर बना डाले हैं। इससे पहले यह उपलब्धि संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन को हासिल थी। मैदान पर अब पृथ्वी का साथ देने उतर चुके थे एक और प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत।
 
15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 140 रन पहुंच चुका था। पृथ्वी ने 16वें ओवर में लोकी फर्ग्युसन की गेंदों पर दो चौके मारे और फिर प्रसिद्ध कृष्णा के 17वें ओवर की पहली चार गेंदों पर तीन चौके लगा दिए। दिल्ली को अब अंतिम तीन ओवरों में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। कुलदीप ने 18वें ओवर में पंत को आउट कर दिल्ली को तगड़ा झटका दिया। पंत 15 गेंदों में 11 रन ही बना सके। दिल्ली का तीसरा विकेट 171 के स्कोर पर गिरा। पृथ्वी 99 पर पहुंच चुके थे और 99वें के चक्कर में फंस कर आउट हो गए। प्रीति आईपीएल में 99वें पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।फर्ग्युसन की गेंद पर पृथ्वी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों लपके गए। पृथ्वी ने 55 गेंदों पर 99 रन में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। अंतिम ओवर में दिल्ली को छह रन की जरूरत थी। कुलदीप ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर हनुमा विहारी को आउट कर दिया। मैच अब रोमांच की चरम सीमा पर पहुंच चुका था।
 
एक गेंद बची थी और दिल्ली को दो रन चाहिए थे। कॉलिन इनग्राम ने आखिरी गेंद पर एक रन पूरा कर लिया लेकिन दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए और दोनों टीमों का स्कोर टाई हो गया। दोनों टीमों के 185 रन रहे। मैच का फैसला सुपर ओवर में चला गया जो इस आईपीएल का पहला सुपर ओवर था और दिल्ली ने इसमें बाजी मार ली। इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और कोलकाता के पांच विकेट 61 रन तक गिरा दिए लेकिन इसके बाद रसेल और कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। रसेल ने टूर्नामेंट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मात्र 28 गेंदों पर 62 रन में चार चौके और छह छक्के लगाए और इस सत्र का पहला अर्धशतक बनाया।
 
रसेल को कंधे पर गेंद लगी थी लेकिन उन्होंने दर्द के बावजूद बल्लेबाजी की और जबरदस्त छक्के लगाए। कार्तिक ने 36 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से उबार लिया। ओपनर क्रिस लिन ने 20 और रोबिन उथप्पा ने 11 रन बनाये। पीयूष चावला पांच गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 12 रन बनाने के बाद पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। कुलदीप यादव ने नाबाद 10 रन बनाये। कोलकाता के 100 रन 13.5 ओवर में पूरे हुए थे लेकिन रसेल के आतिशी प्रहारों से कोलकाता ने आखिरी 6.1 ओवर में 85 रन ठोक डाले। कोलकाता ने आखिरी 10 ओवर में 121 रन बटोरे। दिल्ली की तरफ से हर्षल पटेल ने 40 रन पर दो विकेट लिए जबकि कैगिसो रबादा, संदीप लेमीछाने, क्रिस मोरिस और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »