29 Mar 2024, 17:40:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टी-20 में 5000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने सुरेश रैना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 24 2019 2:23PM | Updated Date: Mar 24 2019 2:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सुरेश रैना ने चेन्नई में शनिवार को आईपीएल 2019 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) के खिलाफ खास मुकाम हासिल किया। रैना इस टी-20 लीग के इतिहास में 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। रैना ने 177वें मैच की 173वीं पारी में 5000 रन पूरे किए। उन्होंने इससे पहले 176 मैचों की 172 पारियों में 34.37 की औसत से 4985 रन बनाए थे। उन्हें इस मंजिल तक पहुंचने के लिए 15 रनों की आवश्यकता थी। रैना ने शनिवार को आरसीबी के उमेश यादव द्वारा डाले गए पारी के 9वें ओवर में 1 रन लेकर अपने स्कोर को 15 पर पहुंचाते हुए इस खास मुकाम को हासिल किया।
 
वे 19 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी के विराट कोहली इस मामले में उनके पीछे चल रहे हैं। विराट इस मैच से पहले 164 मैचों की 156 पारियों में 4954 रन बना चुके हैं। उन्हें 5000 रन पूरे करने के लिए 46 रनों की दरकार है। रैना आईपीएल में इस मैच से पहले 1 शतक और 35 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 100 रन था। रैना के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वे अब तक इस लीग में 177 मैच खेल चुके हैं। इस मामले में सीएसके के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी 176 मैचों के साथ उनसे पीछे चल रहे हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »