20 Apr 2024, 08:10:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत विश्व कप का प्रबल दावेदार: डेविड रिचर्डसन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 31 2019 4:05PM | Updated Date: Jan 31 2019 4:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय टीम जिस दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में मात्र 92 रन पर ढेर हो गई उसी दिन कुछ घंटे बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने भारत को इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार बता दिया। रिचर्डसन ने गुरुवार को यहां आईसीसी और कोका कोला के बीच पांच साल के करार के अवसर पर यह बात कही। रिचर्डसन से जब यह पूछा गया कि वह भारत को विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार बता रहे हैं लेकिन कुछ देर पहले ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में चौथे वनडे में मात्र 92 रन पर ढेर हो गई थी, रिचर्डसन ने इस पर मुस्कुराते हुए कहा, हर किसी का अपना दिन होता है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ने साथ ही कहा, 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के विजेता की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल काम है लेकिन पिछले चार-पांच वर्षों में भारतीय टीम ने जिस तरह प्रगति की है उसे देखते हुए भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा सकता है। रिचर्डसन ने कहा, सौरभ गांगुली के समय भारत के पास सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे शानदार बल्लेबाज थे लेकिन गेंदबाजी के कारण भारत को कई बार निराशा का सामना करना पड़ा था। मगर विराट कोहली की मौजूदा टीम खेल के सभी विभागों में इतनी संतुलित है कि उसे हराना काफी मुश्किल काम है।  

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »