19 Apr 2024, 10:44:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दूसरा वनडे : मार्श का शतक - ऑस्‍ट्रेलिया ने दिया भारत को 299 रनों का लक्ष्‍य

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 15 2019 2:07PM | Updated Date: Jan 15 2019 2:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एडिलेड। शॉन मार्श  (131) के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में मंगलवार को नौ विकेट पर 298 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 298 तक पहुंचा दिया। मार्श ने 123 गेंदों पर 131 रन की पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। मार्श का 62 वनडे में यह सातवां शतक था।
 
मेजबान टीम ने आखिरी ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए वरना टीम का स्कोर 300 रन से ज्यादा हो सकता था। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 10 ओवरों में 93 रन बटोरकर भारत के सामने मजबूत चुनौती पेश कर दी। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार 10 ओवर में 45 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। भुवनेश्वर ने पारी के 48 वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और मार्श के विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 300 का स्कोर नहीं छूने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पांच ओवर में 38 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए।
 
भुवनेश्वर के चार विकेट के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 58 रन पर तीन विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 49 रन पर एक विकेट लिया। जडेजा ने अपने सीधे थ्रो से उस्मान ख्वाजा को रन आउट भी किया। मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 76 और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 66 रन लुटाये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने 37 गेंदों पर 48 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि एलेक्स कारी ने 18, ख्वाजा ने 21, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 20 और मार्कस स्टॉयनिस ने 29 रन बनाए। नाथन लियोन ने नाबाद 12 रन बनाये। लियोन ने पारी की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर पर शानदार छक्का जड़ा और टीम को 298 तक पहुंचा दिया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »