20 Apr 2024, 03:38:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एयरटेल का मुनाफा 78 फीसदी घटा, जानिये क्या है वजह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 26 2018 1:38PM | Updated Date: Apr 26 2018 1:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र में जारी गलाकाट प्रतिस्पर्धा से इस क्षेत्र की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल का इस वर्ष मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 78 फीसदी घटकर 83 करोड़ रुपए पर आ गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 373 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी बयान में भारती एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा कि भारत में टैरिफ वैश्विक औसत स्तर से अभी काफी नीचे होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय टर्मिनेशन शुल्क में कमी किये जाने का असर भी हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में भारती एयरटेल (इंडिया ए एस) का कुल राजस्व 19634 करोड़ रुपए रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 21935 करोड़ रुपए की तुलना में 10.5 प्रतिशत कम है। उन्होंने कहा कि मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 1099 करोड़ रुपए रहा है जो मार्च 2017 में समाप्त वित्त वर्ष के 3800 करोड़ रुपए की तुलना में 71 प्रतिशत कम है। इसी तरह से इस अवधि में कंपनी का कुल कारोबार भी वर्ष 2016-17 में 95468 करोड़ रुपए रहा था जो इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में 12.3 प्रतिशत घटकर 83,688 करोड़ रुपए पर आ गया। 

उन्होंने कहा कि राजस्व और लाभ में गिरावट आ  रही है जबकि ग्राहक आधार बढ़ रहा है। मार्च 2017 में कंपनी के कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 37.63 करोड़ थी जो मार्च 2018 में 5.1 प्रतिशत बढ़कर 39.57 करोड़ रुपए पर पहुंच गयी। इस दौरान भारत में कंपनी के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 29 करोड़ की तुलना में 4.9 प्रतिशत बढ़कर 30.41 करोड़ पर पहुंच गयी। अफ्रीका में भी कंपनी के मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 6.1 प्रतिशत बढ़कर 8.9 करोड़ पर पहुंच गयी है। दक्षिण एशिया में भी उसके ग्राहकों की संख्या 5.4 प्रतिशत बढ़कर 22.67 लाख हो गई है। 

श्री विट्टल ने कहा कि निदेशक मंडल ने पांच रुपए अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 2.50 रुपए का अंतिम लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। कंपनी ने 2.84 रुपए का अंतरिम लाभांश दिया था। इस तरह कुल मिलाकर 5.34 रुपए का लाभांश दिया जायेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »