20 Apr 2024, 00:48:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

वाहन, इलेक्टॉनिक आयटम के बाद अब कपड़े भी किस्तों पर खरीदें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 15 2018 3:07PM | Updated Date: Mar 15 2018 3:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वाहन, महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान और मोबाइल तो किश्तों में खरीदने की सुविधा के बारे में तो अपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते है कि अब आप महंगे कपड़े भी किश्तों पर खरीद सकेंगे। आॅनलाइन बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते आॅनलाइन ब्रांड मिंत्रा ने नई योजना निकाली है। जिसमें आप ईएमआई पर कपड़े ले सकते हैं। मिंत्रा 51 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर कपड़े आॅफर कर रहा है। मिंत्रा ने यह योजना उपभोक्ताओं को अपनी तरफ खींचने के लिए निकाली है। औरइस तरह की पहल करने करने वाला पहला आॅनलाइन फैशन रिटेलर बन गया है। इक्वेटेड मंथली इन्स्टॉलमेंट (ईएमआई) आॅफर अधिकतर महंगे सेलिंग प्राइस (एएसपी) वाले आइटम्स की क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर दिए जाते हैं। यह आॅफर हालांकि मिंत्रा पर कुछ ऐसे उत्पादों पर दिया जा रहा है, जिनकी कीमत 1,300 रुपए या उससे कम है। कंपनी ने एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सिटी बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक, एमेक्स, एचएसबीसी जैसे प्रमुख बैंकों के साथ करार किया है। ये बैंक उत्पाद की क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 3-24 महीनों के लिए 13 से 15 फीसदी ब्याज लेंगे। रिटेल इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि इस तरह के कदम का मकसद उपभोग को बढ़ाना है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »