29 Mar 2024, 13:17:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

नोकिया के साथ करार कर यह सरकारी कंपनी देगी 4जी सेवा, इन राज्यों को होगा फायदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2018 4:14PM | Updated Date: Feb 26 2018 4:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

 नई दिल्ली। सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने देश के 10 दूरसंचार सर्किलों में 4जी सेवाएं शुरू करने के लिए नोकिया के साथ सोमवार को करार किया। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने जारी बयान में कहा, हम नोकिया जैसा प्रौद्योगिकी भागीदार पाकर गौरवान्वित हैं और उसके साथ हम देश के दक्षिणी एवं पश्चिमी क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हम नई एकल आरएएन प्रौद्योगिकी पेश कर रहे हैं और 5जी की तरफ बढ़ रहे हैं। कंपनी ने कहा कि नोकिया 10 दूरसंचार सर्किलों - महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में प्रौद्योगिकी लगा रही है। इससे बड़े शहरों, उद्यमों तथा प्रौद्योगिकी एवं पर्यटन केंद्रों के करीब 3.8 करोड़ बीएसएनएल उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि नोकिया द्वारा लगाई जा रही प्रौद्योगिकी से बीएसएनएल को परिचालन खर्च बचाने में तथा 2जी, 3जी और 4जी उपभोक्ताओं को एक ही रेडियो इकाई में रखने में मदद मिलेगी। 

ग्राहकों को मिलेगी एचडी क्वालिटी
कंपनी ने कहा, नई वोल्टी सेवाओं से बीएसएनएल के 4जी उपभोक्ताओं को एचडी गुणवत्ता की वॉयस एवं तेज कॉल का अनुभव मिलेगा। नोकिया के प्रमुख (भारतीय बाजार) संजय मलिक ने कहा, हम भारत में इस महत्त्वपूर्ण परियोजना पर बीएनएनएल के साथ पुराना संबंध बरकरार रखकर खुश हैं। हमारी प्रौद्योगिकी बीएसएनएल को नई वॉयस एवं डेटा सेवाएं शुरू कर बढ़ती मांग की पूर्ति करने में सक्षम बनाएगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »