29 Mar 2024, 19:52:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत बनेगा इलेक्ट्रिक वाहनों का हब : गडकरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 17 2019 2:31AM | Updated Date: Oct 17 2019 2:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि उनका लक्ष्य देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जीवाष्म ईंधन से चलने वाले वाहनों की संख्या कम कर देश को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाना है। गडकरी ने यहां बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘चेतक’ को लांच करने के मौके पर कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया में डीजल और पेट्रोल वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की संभावना का आकलन किया है इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि  बजाज का यह दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन इतिहास रचेगा और देश को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। 

उन्होंने कहा कि भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाना कठिन काम जरूर है लेकिन असंभव नहीं है। यह देश की आवश्यकता है और उन्हें भरोसा है कि इसको ऑटो क्षेत्र पूरा करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पांच साल में उन्होंने महाराष्ट्र के पांच जिलों को डीजल और पेट्रोल से मुक्त करने का एक और लक्ष्य तय किया है। वहां पेट्रोल और डीजल की जगह एथनाल, बॉयो डीजल तथा इलेक्ट्रिक से वाहन चलेंगे। इनमें इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी इसलिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन बढ़ाना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजाज का केन्या सहित कई अफ्रीकी देशों तथा श्रीलंका आदि में बड़ा बाजार है और वहां इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की जबरदस्त खपत होगी। 

इस वाहन के लांच होने से इसकी खूबियों को देखते हुए इन देशों में बजाज के दोपहिया वाहनों का निर्यात तेजी से बढेगा और इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात जल्द ही पेट्रोल तथा डीजल वाहनों की तुलना में अधिक हो जाएगा।  उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की उनकी बात का जबरदस्त विरोध हो रहा है और लोगों का कहना है कि इतना जल्दी ये वाहन कैसे बाजार में लाए जा सकते हैं। जब बीएस 4 से बीएस 6 में जाने की उन्होंने बात की थी तो उसका बड़ा विरोध हुआ था, लेकिन इसके बाजवूद उन्होंने यह काम किया क्योंकि देश को प्रदूषण से बचाना था। इसी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है, लेकिन बजाज के इस दोपहिया वाहन को देखकर उन्हें अब भरोसा हो गया है कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »