24 Apr 2024, 02:03:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एचडीएफसी बैंक ने शुरू की प्रगति रथ यात्रा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 3 2019 12:43AM | Updated Date: Sep 3 2019 12:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजस्थान में निजी क्षेत्र के सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी ने डिजीटल बैंकिंग के प्रति आम जन को जागरूक करने के लिए प्रगति रथ यात्रा शुरू की है। बैंक के शाखा बैंकिंग के प्रमुख जसमीत सिंह आनंद ने बताया कि राज्य में बैंक ने 20 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर यह अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत बैंक ने प्रगति यात्रा नामक एक कार रैली लांच की है जो जयपुर के विभिन्न स्थानों पर जाएगी तथा लोगों को मजबूत बैंकिंग प्रथाओं के लिए जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में बैंक ने अपनी यात्रा का आगाज वर्ष 1999 में सी-स्कीम जयपुर से किया था तथा वर्तमान में राज्य के 20 लाख ग्राहकों को अपनी 181 शाखाओं और 367 एटीएम्स नेटवर्क के माध्यम से बैंकिंग सेवाए उपलब्ध करवा रहा है। श्री आनंद ने कहा कि इस दौरान बैंक ने लोगों लिए केवल आर्थिक विकास और रोजगार सृजन का कार्य ही नहीं किया अपितु प्रदेश के ग्रामीण अंचलों का उत्थान एवं अपनी सामाजिक पहलों के माध्यम से स्थाई परिवर्तन लाने का काम भी किया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »