29 Mar 2024, 12:24:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों में 11640 प्रत्याशी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 8 2019 6:13PM | Updated Date: Dec 8 2019 6:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों में नामांकन पत्रों की जांच के बाद 11 हजार 640 उम्मीदवार मैदान में शेष रह गए है। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच में 84 उम्मीदवारों के विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब रायपुर में सबसे ज्यादा 1081 अभ्यर्थी मैदान में है।नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि कल 09 दिसम्बर है।कल ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी होगी और उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा।

नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद  रायपुर 1081, बिलासपुर जिले में 877, मुंगेली जिले में 249, जांजगीर-चांपा में 1031, कोरबा में 664, रायगढ़ में 674, सूरजपुर में 269, बलरामपुर में 247, सरगुजा में 263, कोरिया में 486, जशपुर में 267, बलौदाबाजार में 638, गरियाबंद में 262, महासमुंद में 430, धमतरी में 445, बेमेतरा में 353, दुर्ग में 697, बालोद में 496, राजनांदगांव में 622, कबीरधाम में 377, कोण्डागांव में 190, बस्तर में 246, नारायणपुर में 53, कांकेर जिले में 281, दन्तेवाड़ा में 299, सुकमा में 90 और बीजापुर में 53 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाये गये हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »