29 Mar 2024, 02:12:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

क्लीयरटैक्स ने लॉन्च किया न्यू जीएसटी ई लर्निंग कोर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 15 2019 3:31PM | Updated Date: Nov 15 2019 3:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कर एवं निवेशक प्लेटफार्म क्लीयरटैक्स ने न्यू जीएसटी रिटर्न फाइलिंग मैकेनिज्म पर  ई -लर्निंग सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि इसका उद्देश्य जीएसटी की मूल बातों और प्रस्तावित नई जीएसटी रिटर्न फाइलिंग प्रणाली के बारे में प्रशिक्षित करना है, ताकि एंटरप्राइज टैक्स प्रैक्टिशनर नई फाइलिंग प्रक्रिया को आसानी से अपना सके। क्लीयरटैक्स का नया जीएसटी ई-लर्निंग सर्टिफिकेशन कोर्स 8 घंटे ऑन डिमांड वीडियो के जरिये एक लर्निंग मॉड्यूल, 16 लेख, 3 डाउनलोड करने योग्य साधन और असेसमेंट के साथ प्रदान किया जाएगा। मोबाइल और टीवी पर भी इन सभी को एक्सेस किया जा सकता है। इस कोर्स का शुल्क 4800 रुपए है।
 
कंपनी ने 30 वर्षों से अधिक के अनुभव वाले अप्रत्यक्ष कर विशेषज्ञों के साथ मिलकर कोर्स की सामग्री तैयार की है और ई-लर्निंग पोर्टल उदमी के साथ भागीदारी की है ताकि उसके ऑनलाइन लर्निंग साधनों के जरिये सामग्री को वितरित किया जा सके। पाठ्यक्रम की सामग्री में नए जीएसटी रिटर्न फॉर्म कैसे काम करते हैं, इसमें उनके लागू होने की परिस्थितियों समेत आरईटी 1/2/3 शामिल है। पुरानी और नई जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया की तुलना, पूरी फाइलिंग प्रक्रिया (संशोधनों सहित) को समझना, एएनएक्स -1, एएनएक्स-2, आरईटी-1, आरईटी-2 (सहज), आरईटी-3 (सुगम) का पूरा विश्लेषण, जीएसटीएन मैंिचग टूल कैसे काम करता है यह समझना आदि शामिल है, जिसमें लाइव केस स्टडी भी करवाई जाएगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »