19 Apr 2024, 16:20:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सोनी ला रहा नया इनकार ऑडिओ एक्सएवी-एएक्स 5000

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 22 2018 11:05AM | Updated Date: Jun 22 2018 11:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने हाल ही में नए इन-कार एवी रिसिवर एक्सएवी-एएक्स 5000 की आधुनिक विशेषताओं के साथ शुरूआत की है। इसमें 17.6 सेंमी (6.95) कैपैसिटिव टच स्क्रीन, सुधारित स्मार्टफोन इंटिग्रेशन, सुधारित उपयोग क्षमता और उत्तम आवाज गुणवत्ता जैसी आकर्षक आधुनिक विशेषताओं का समावेश है। एक्सएवी-एएक्स 5000 बेहतर तरीके से स्मार्ट ड्राईविंग करने देता है। ये हर यात्रा में नैविगेट, कम्युनिकेट और उपयोगकर्ताओं के फोन में से इंटेलिजंट वोईस कंट्रोल के साथ म्युजिक भी प्ले करने में मदद करता है।
 
ये सब एन्ड्रोईड ओटो और एपल कारप्ले के माध्यम से मुमकिन होता है, जिससे ओन रोड स्मार्टफोन इस्तेमाल करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। इच्छित स्थल तक का नैविगेशन इस में दिखता है तथा इस में होने वाले डिस्ट्रैक्शन्स कम से कम करने के लिए विशेष रूप से बनाया गया सादा इन्ट्युटिव इंटरफेस और शक्तिशाली नए वोईस एक्शन्स के साथ यात्रा के बीच में आसपास के स्टोपऔवर्स भी दिखते हैं। एक्सएवी-एएक्स 5000 में एक्सएवी-एएक्स 100 की तुलना में 23 प्रतिशत कम गहराई है।
 
साथ ही एपल कारप्ले के साथ आईफोन की विशेषताओं के लिए आसानी से एक्सेस के साथ तेज वेक अप, रेअर व्यू कैमरा रेडी, ड्युअल युएसबी पोर्ट्स उपलब्ध है। एक्सएवी-एएक्स 5000 भारतभर के कार एक्सेसरीज शोप्स और कार शोरूम्स के माध्यम से उपलब्ध होंगे। एक्सएवी-एएक्स 5000 की शुरुआती कीमत 24990 रुपए और ब्लेक कलर में उपलब्ध होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »