19 Apr 2024, 13:42:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

26 जनवरी के अवसर पर Vivo ने दिया बेस्‍त ऑफर, कीमत हुई..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 26 2020 2:12AM | Updated Date: Jan 26 2020 2:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Vivo V17 स्मार्टफ़ोन के बारे में तो आपको पता ही होगा जो कि ये स्मार्टफोन को गेमिंग के लिए बेस्‍त स्मार्टफ़ोन  हैं Vivo ने अपनी 17 सीरीज फोन का विस्तार करते हुए कुछ Vivo V17 पेश किया है जो कि Vivo V17 प्रो का सस्ता वर्जन है। Vivo V17 प्रो में जहां डुअल पॉपअप कैमरा है, वहीं Vivo V17 में आपको पंचहोल कैमरा मिलेगा। Vivo V17 को भारत में 22,990 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। Vivo ने अपने Vivo V17 को लेकर सबसे छोटा पंचहोल डिस्प्ले का दावा किया है और वास्तव में Vivo V17 का पंचहोला काफी छोटा है। पंचहोल में ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो इस फोन का लुक वाकई कमाल का है। Vivo V17 दो कलर वेरियंट में है जिनमें ग्लैशियर आईस और मिडनाइट ऑशियन शामिल हैं।
 
दोनों कलर कमाल के हैं। बेजल (डिस्प्ले का किनारा) को कंपनी ने लगभग खत्म ही कर दिया है। पंचहोल के साथ दिया गया फ्रंट कैमरा ज्यादा जगह नहीं लेता है और वीडियो देखने में परेशान भी नहीं करता है। फ्रंट कैमरे की डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी एस10 की तरह है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पीछे की ओर क्वॉड कैमरा सेटअप है यानी चार कैमरे दिए गए हैं। हेडफोन जैक, चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर को नीचे की ओर जगह मिली है। स्पीकर की जगह अच्छी है जिसकी वजह से गेमिंग या वीडियो देखने में स्पीकर बंद नहीं होता है। जहां तक डिस्प्ले का सवाल है कि शानदार वीडियो और गेमिंग एक्सपेरियंस के लिए इसमें 6.44 इंच की सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है।
 
डिस्प्ले के व्यूइंग और कलर को लेकर शिकायत नहीं है। डिस्प्ले पर एक स्क्रीन प्रोटेक्टर भी लगा हुआ है। फोन भारी भी नहीं है। इसका वजन 176 ग्राम है।  Vivo V17 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है जो कि एक पुराना प्रोसेसर है और यही प्रोसेसर आपको 11,000 रुपये तक के स्मार्टफोन में मिल जाएगा। Vivo को कम-से-कम इस फोन में स्नैपड्रैगन 712 या 730 प्रोसेसर देना चाहिए था। कुल मिलाकर कहें तो Vivo ने प्रोसेसर के मामले में निराश किया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5, डुअल बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, एचडी वीडियो के लिए वाइडवाइन एल1 का सपोर्ट, डुअल सिम और 4500एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 
इसके लिए फोन के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। इस फोन में फनटच ओएस9.2 जो कि एंड्रॉयड पाई 9.0 पर आधारित है। फोन में कई सारे एप्स प्री-इंस्टॉल्स मिलते हैं जिन्हें आप बाद में डिलीट भी कर सकते है। Vivo ने अपने तमाम फोन की तरह Vivo V17 में भी क्विक मीनू नीचे की ओर दिया है यानी यदि आपको वाई-फाई ऑन करना है तो आपको नीचे से ऊपर की ओर स्वैप करना होगा, जबकि अधिकतर फोन में ऊपर से नीचे की ओर स्वैप करना होता है। फोन के साथ बॉक्स में बैक कवर, हेडफोन, चार्जिंग केबल, एडॉप्टर और यूजर मैनुअल मिलेगा। किसी भी फोन की परफॉर्मेंस और हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से निर्धारित होती है। Vivo ने भले ही अपने इस फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह फोन चलेगा ही नहीं है। कीमत के हिसाब से कंपनी ने प्रोसेसर पुराना दिया है। जहां तक प्रोसेसर की परफॉर्मेंस का सवाल है तो 20 दिनों तक लगातार इस्तेमाल के बाद भी फोन में किसी तरह की कोई लैगिंग या अटकने की दिक्कत नहीं है। फोन काफी स्मूथ चलता है। एक साथ कई सारे एप्स और ब्राउजर में कई सारे टैब खोलने के बाद भी फोन हैंग नहीं होता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »