29 Mar 2024, 01:44:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Motorola का One सीरीज का धांसू स्मार्टफोन लॉन्‍च, कीमत मात्र...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 22 2020 11:23AM | Updated Date: Jan 22 2020 11:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। Motorola ने हाल ही में One सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन One Zoom लॉन्च किया था जो कि एंड्रॉइड वन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी One सीरीज में एक और नए स्मार्टफोन One Macro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसकी इमेज के साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी लीक हुई है। Motorola One Marco में एचडी+ डिस्प्ले उपलब्ध करा सकता है।
 
जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1520 और 19:9 का आस्पेक्ट रेश्यो हो सकता है। इसे MediaTek Helio P60 या Helio P70 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। वहीं फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में नाइट विजन मोड दिया जाएगा जिसकी मदद से कम रोशनी में भी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है। इसके अलावा लीक खबरों के अनुसार यह फोन 22 सितम्बर को लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत Rs 35,000 से Rs 40,000 के बीच तय की गई है।
 
Motorola ने हाल ही में One सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन One Zoom लॉन्च किया था जो कि एंड्रॉइड वन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी One सीरीज में एक और नए स्मार्टफोन One Macro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसकी इमेज के साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी लीक हुई है। स्पेसिफिकेशन Motorola One Marco में एचडी+ डिस्प्ले उपलब्ध करा सकता है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1520 और 19:9 का आस्पेक्ट रेश्यो हो सकता है।
 
इसे MediaTek Helio P60 या Helio P70 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। वहीं फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में नाइट विजन मोड दिया जाएगा जिसकी मदद से कम रोशनी में भी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है। इसके अलावा लीक खबरों के अनुसार यह फोन 22 सितम्बर को लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत Rs 35,000 से Rs 40,000 के बीच तय की गई। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »