16 Apr 2024, 12:37:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

179 रुपए के प्लान पर एयरटेल देगी दो लाख रुपए का जीवन बीमा कवर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2020 2:49PM | Updated Date: Jan 19 2020 2:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बिल्ट-इन जीवन बीमा कवर के साथ इनोवेटिव प्रीपेड  बंडल के लॉन्च के बाद रविवार को दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती  एयरटेल ने भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर 179 रुपये के  प्रीपेड प्लान पर दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर देने की घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 179 रुपये का एयरटेल का नया प्रीपेड बंडल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड  कॉंलिग, 2 जीबी डेटा एवं 300 एसएमएस के साथ भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस  की ओर से 2 लाख रुपये का टर्म जीवन बीमा कवर प्रदान करता है। इस पैक की  वैधता 28 दिन है।
 
एयरटेल के इस नए प्रीपेड बंडल प्लान ने 179  रुपये मासिक व्यय के साथ बेसिक इंश्योरेंस कवर को आम लोगों तक पहुंचाने में  नए मापदंड स्थापित किये हैं और इसे विश्वस्तरीय टेलीकॉम सेवाओं के साथ  जोड़कर किफायती बना दिया है। यह पैक अर्द्ध शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में  एंट्री लेवल के स्मार्टफोन यूजरों एवं फीचर फोन यूजरो के लिए डिजाइन किया  गया है। यह इन ग्राहकों को सहज एवं सुविधाजनक चैनल प्रदान करेगा, जिसके  द्वारा वे हर बार एयरटेल का रिचार्ज करवाकर खुद को एवं अपने परिवारों को  वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकेंगे।
 
भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस के  प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास सेठ ने कहा कि यह  इंश्योरेंस कवर 18 से 54 वर्ष तक के ग्राहकों को उपलब्ध होगा और इसके लिए  किसी पेपरवर्क या मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। बीमा सर्टिफिकेट या  पॉलिसी डिजिटल रूप में तत्काल भेज दी जाएगी और बीमा की फिज़िकल प्रति  निवेदन पर भेजी जाएगी। हमारी साझेदारी हर रिचार्ज के साथ प्रत्येक ग्राहक  के लिए जीवन बीमा का कवर सुनिश्चित करेगी और उन्हें इसके फायदे लेने में  मदद करेगी। इस गठबंधन से देश में बीमा की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलने की  उम्मीद है।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »