16 Apr 2024, 19:20:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Hyundai की Kona इलेक्ट्रिक कार ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, ये है खास वजह..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2020 2:02AM | Updated Date: Jan 19 2020 2:02AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Hyundai की Kona इलेक्ट्रिक कार ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम गिनीज बुक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। इस इलेक्ट्रिक SUV कार को 'हाइएस्ट अल्टीट्यूड अचीव्ड इन ऐन इलेक्ट्रिक कार' कैटिगिरी में जगह दी गई।  कॉम्पैक्ट एसयूवी Kona ह्युंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार है। यह कार 39.2 kWh लीथियम आयन बैटरी के साथ आती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 452 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक कारों में Kona की रेंज काफी अच्छी है।
 
इसके अलावा मौजूद अन्य कारें लगभग 300 से 350 किलोमीटर तक ही रेंज देने में सक्षम हैं। Kona इलेक्ट्रिक को सामान्य चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से इसे 80 पर्सेंट चार्ज करने में 57 मिनट का समय लगता है। इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद Kona की स्पीड भी काफी बेहतरीन है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। कार में 10-वे पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार्ज मैनेजमेंट, एनर्जी इन्फर्मेशन, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, वॉयस रिकग्निशन, बटन टाइप शिफ्ट-बाय-वायर टेक्नॉलजी, पैडल शिफ्टर्स, यूटिलिटी मोड और 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि यह कार बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »