29 Mar 2024, 17:16:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, किमत मात्र...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 13 2019 11:31AM | Updated Date: Dec 13 2019 11:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। जैसा कि आप जानते है। हर एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सबसे पहले कम कीमत में 5G स्मार्टफोन उपभोक्ताओं तक उपलब्ध कराना चाहती है। आज इस आर्टिकल में हम जिस स्मार्टफोन के विषय में बात करने वाले है है ये अभी तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन कहा जा सकता है। दरअसल, हम बात कर रहे है रेडमी के30 की। हालांकि, अभी के लिए ये स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है। ये फोन अभी के लिए केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है।
 
लेकिन भारत रेडमी के लिए एक अहम मार्केट है। बेहद जल्द ये स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी भारत में 5G नेटवर्क का होना थोड़ा मुश्किल लगता है। चलिए अब आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता देते हैं। सबसे पहले बात करते हैं फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की। Redmi K30 का 6.67 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
 
इस डिवाइस में ड्यूल होल-पंच डिजाइन और कर्व्ड एज दिए गए हैं। साथ ही यह फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल्स) रेजॉलूशन के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया गया है। अगर प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन के रेग्युलर 4G वेरियंट में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट दिया गया है और इसमें ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 इंटरफेस दिया गया है। Redmi K30 के 5G वेरियंट में 7nm स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दिया गया है, जो उपलब्ध वाइड 5G बैंड्स को सपॉर्ट करेगा।
 
दोनों ही वेरियंट्स में 4500mAh की बैटरी दी गई है। 5G वेरियंट में बैटरी के लिए 30W फास्ट चार्जिंग सिस्टम तो वहीं, 4G वेरियंट में 27W फास्ट चार्जिंग सिस्टम सपॉर्ट दिया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20MP+2MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी फटॉग्रफी के लिए रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप यूजर्स को मिलता है। सेटअप में 64MP का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर, 8MP का टेलिफोटो लेंस, 13MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है।
 
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो अभी के लिए ये केवल चीनी मार्केट में लांच किया गया है। फोन को यूनीक ग्रेडिएंट पैटर्न के साथ पूरी तरह नए डिजाइन में लॉन्च किया गया है। Redmi K30 के चार 5G वेरियंट हैं, जिनमें से 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 20,000 रुपये), दूसरे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 23,000 रुपये) रखी गई है।
 
इसका हाई-एंड वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 2,599 युआन (करीब 26,000 रुपये) और 8 जीबी रैम के साथ ही 256 जीबी स्टोरेज के साथ 2,899 युआन (करीब 29,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है। 5G के साथ ये स्मार्टफोन 4G वेरिएंट में भी उतारा गया है। Redmi K30 को 4G कनेक्टिविटी वाले चार वेरियंट्स में उतारा गया है।
 
पहले 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 16,000 रुपये) रखी गई है। दूसरे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 17,000 रुपये) है, तो वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वाला वेरियंट 1,899 युआन (करीब 19,000 रुपये) और 256 जीबी वाला वेरियंट 2,199 युआन (करीब 22,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »