28 Mar 2024, 15:47:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Nokia 8.2 सिर्फ 5G वर्ज़न में ही होगा लॉन्च, इंडिया लॉन्च पर संदेह कायम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 14 2019 2:32AM | Updated Date: Nov 14 2019 2:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। Nokia के आगामी स्मार्टफोन Nokia 8.2 को लेकर लंबे समये से लीक्स सामने आ रहे हैं। इन लीक्स में स्मार्टफोन की लुक व डिजाईन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक की जानकारी दी गई है। Nokia ब्रांड का मालिकाना रखने वाली HMD Global ने हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि नए साल की शुरूआत में ही यह डिवाईस टेक मंच पर दस्तक दे देगा। वहीं अब Nokia 8.2 को लेकर खबर सामने आई है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को सिर्फ 5G कनेक्टिविटी के साथ ही लॉन्च करेगी तथा Nokia 8.2 में 4G सपोर्ट नहीं दिया जाएगा।
 
Nokia 8.2 से जुड़ी यह अहम जानकारी विदेशी मीडिया नोकिया पावर यूजर ने दी है। इस वेबसाइट ने Nokia के 4G और 5G दोनों वर्ज़न में लॉन्च होने वाले दावो को खारिज़ करते हुए कहा है कि एचएमडी ग्लोबल Nokia 8.2 को 4जी सपोर्ट के साथ लॉन्च नहीं करेगी। इस फोन को सिर्फ एक ही वर्ज़न बाजार में उतारा जाएगा और यह वर्ज़न 5जी कनेक्टिविटी से लैस होगा। यानि Nokia 8.2 सिर्फ 5जी फोन होगा और इस फोन में 4जी या 3जी सर्विस नहीं दी जाएगी।
 
इंडिया लॉन्च पर संदेह- Nokia 8.2 के सिर्फ 5जी वर्ज़न में लॉन्च होने की इस बात से इस बात पर भी संशय आ गया है कि यह डिवाईस भारतीय बाजार में लॉन्च होगा या नहीं। फिलहाल इंडिया में 5जी कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है। ऐसे में यदि Nokia 8.2 सिर्फ 5जी सपोर्ट के साथ आता है तो इस फोन के लिए इंडियन मार्केट में कोई भी सपोर्ट नहीं रहेगा। इस स्थिति में कंपनी की ओर से Nokia 8.2 को भारत में लॉन्च ही नहीं किया जाएगा तथा यह फोन सिर्फ उन्हीं बाजारों में दस्तक देगा जहां 5G नेटवर्क व कनेक्टिविटी मौजूद होगी।
 
Nokia 8.2- Nokia को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन अगले साल आयोजित होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 के मंच से टेक जगत में कदम रखेगा। बताया गया है कि Nokia 8.2 फ्लैगशिप डिवाईस तो नहीं होगा लेकिन कंपनी इसे अपर मीड रेंज में लॉन्च कर सकती है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार Nokia को 7एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 735 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा।
 
यह चिपसेट मीड बजट में 5G सपोर्ट करता है। Nokia 8.2 के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए Nokia 8.2 के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। Nokia 8.2 को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन की अंर्तराष्ट्रीय कीमत भारतीय करंसी अनुसार 35,000 रुपये के करीब हो सकती है। बहरहाल Nokia के इस आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य कोई अपडेट आते ही पाठको को सूचित किया जाएगा
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »