28 Mar 2024, 22:03:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ऊबर ने लॉन्‍च किया पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऐप, मेट्रो से किया समझौता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 22 2019 3:42PM | Updated Date: Oct 22 2019 3:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अग्रणी मोबिलिटी कंपनी ऊबर ने मंगलवार को दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट लॉन्‍च किया जिसके तहत यात्रा करने का फीचर उपलब्ध होने से लोगों का आवागमन सहज हो जाएगा। इसी कड़ी में ऊबर ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौता किया है। इस ऐप को लाँच करते हुए ऊबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दारा खोसरोशही ने बताया कि लोगों के परिवहन के साधनों के इस्तेमाल का तरीका बदल रहा है और दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन के साथ हुए समझौते से लाखों लोगों को स्मार्ट शेयर्ड मोबिलिटी के विकल्प चुनने में मदद मिलेगी। इससे लोगों के समय और धन की बचत होगी।
 
खोसरोशही ने कहा कि ऊबर ऐप के जरिए लोग ऊबरगो, प्रीमियम और पूल के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट का विकल्प देख सकेंगे। इससे लोग नजदीकी मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप से मेट्रो स्टेशन और बस तथा पैदल चलने की दिशायें देख सकेंगे। ऊबर के मुख्य उत्पाद अधिकारी मानिक गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को ऊबर ऐप में कार, बाइक या पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए शेयर्ड मोबिलिटी के विकल्प प्रदान करके उनकी कार का उनके फोन से संपर्क रखना है।
 
उन्होंने कहा कि ऊबर ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के 210 स्टेशनों पर अपनी मोबिलिटी सेवायें शुरू करने की निविदा हासिल की है। इसके तहत डीएमआरसी ऊबर ऐप में उपलब्ध हो जायेगी जिससे ऊबर को दिल्ली जैसे बड़े शहर में एक अच्छा साझीदार मिले जायेगा। ऊबर इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रदीप परमेश्वरन ने इस मौके पर कहा कि लाइव ट्रांजिट इन्फॉर्मेशन के लाँच के बाद डीएमआरसी और दिल्ली परिवहन निगम ऊबर ऐप में उपलब्ध होंगे जिससे उनकी कंपनी को अच्छे साझीदार के रूप में आयी जिम्मेदारियों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
 
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने इस अभियान का स्वागत करते हुए इस अवसर पर कहा कि मेट्रो का नेटवर्क 377 किलोमीटर में फैला है। इसके दायरे में दिल्ली के अधिकतर हिस्से, हरियाणा का गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ और उत्तर प्रदेश में नोएडा और गाजियाबाद आते हैं।
 
ऊबर जैसे मोबिलिटी ऑपरेटर के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट को समेकित करने की यह अभियान इस सिस्टम से यात्रा करने वाले 60 लाख यात्रियों को प्रतिदिन अंतिम छोर तक संपर्क करने क समाधान प्रदान करेगा। ऊबर के साथ समझौते के तहत मेट्रो ऊबर को स्टेशन पर स्थान और कुछ सुविधायें उपलब्ध करायेगा जिससे यात्रियों को ऊबर से जुड़े वाहन एक निश्चित जगह पर आसानी से मिल सकेंगे। मेट्रो इसके लिए ऊबर से नाममात्र का शुल्क लेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »