19 Apr 2024, 20:47:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जॉनसन बेबी पाउडर में मिला कैंसरकारक केमिकल - वापस मंगाईं 33 हजार बोतलें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 19 2019 3:35PM | Updated Date: Oct 19 2019 3:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। जॉनसन एंड जॉनसन ने मार्केट से 33,000 बेबी पाउडर की खेप को वापस मंगा लिया है। दरअसल, अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच में बेबी पाउडर में कैंसरकारक एस्बेस्टस के सबूत मिले हैं। जांच के खुलासे के बाद कंपनी ने अपने इस उत्पाद की इतनी बड़ी खेप को वापस मंगा लिया है।
 
हालांकि यह पहला मामला है जब कंपनी ने अपने किसी उत्पाद को वापस मंगाने का फैसला किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, महीनों तक बेबी पाउडर में कैंसरकारक तत्व की मौजूदगी नकारने के बाद कंपनी ने अब 33 हजार बेबी पाउडर बाजार से वापस मंगा लिए हैं। कंपनी ने कहा है कि रेग्युलेटर को ऑनलाइन रिटेलर से खरीदे गए बेबी पाउडर सैंपल में क्राइसोटाइल एस्बेस्टस का पता चला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर शुक्रवार को 4.6 पर्सेंट गिर गए हैं।
 
एक ऑनलाइन खुदरा विक्रेता से खरीदी गई एक बोतल के नमूने में  क्राइसोटाइल एस्बेस्टस जिसका स्तर( जिसे 0.0002%) से अधिक नहीं होना चाहिए, इससे अधिक पाया गया है। इन जांच नमूनों में एस्बेस्टस की मात्रा पाए जाने पर कंपनी ने अपने प्रतिष्ठित बेबी पाउडर को वापस मंगा लिया है। पहली बार अमेरिकी नियामकों ने प्रोडक्ट में एस्बेस्टस की मात्रा का पता लगाया है। एस्बेस्टस एक ज्ञात कार्सिनोजेन है जिसे घातक मेसोथेलियोमा से जोड़ा गया है। इससे कैंसर का खतरा बढ़ता है।
 
यह कदम 130 साल से अधिक पुराने अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा कंपनी Johnson & Johnson के लिए सबसे बड़ा झटका है, जिसमें बेबी पाउडर, ओपिओइड, मेडिकल डिवाइस और एंटीसाइकोटिक रिस्परडल सहित कई तरह के उत्पादों पर हजारों मुकदमों का सामना करना पड़ा है।
एक ज्यूरी ने पिछले सप्ताह कंपनी को एक मामले में $ 8 बिलियन का भुगतान करने का आदेश दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि Johnson & Johnson ने रिस्पेराल्ड के जोखिमों को कम कर दिया है। Johnson & Johnson का सामना जॉनसन के बेबी पाउडर सहित इसके टैल्क उत्पादों पर दावा करने वाले उपभोक्ताओं के 15,000 से अधिक मुकदमों से हुआ, जिससे उन्हें कैंसर हुआ।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »