28 Mar 2024, 19:55:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

दीवाली से पहले यामाहा की ये बाइकें हुई महंगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 15 2019 1:18PM | Updated Date: Oct 15 2019 1:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। दीवाली से पहले यामाहा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। यामाहा मोटर्स ने आर15 वी3.0 की कीमत में वृद्धि कर दिया है। यामाहा आर15 वी3 के स्टैंडर्ड व डार्कनाईट एडिशन मॉडल की कीमत में वृद्धि की गईयी है, इसकी कीमत 600 रुपए बढ़ाई गई है। यामाहा आर15 वी3.0 के दाम में वृद्धि होने के बाद इसकी शुरूआती कीमत 1,40,880 रुपए (एक्स शोरूम) हो गई है। यामाहा ने त्योहारी सीजन में बिक्री के अधिक होने की उम्मीद की चलते कीमत में यह बढ़त की है।
 
यामाहा की आर 15 के क्लिप-ऑन्‍स थोड़ा नीचे सेट किए गए हैं। इसकी राइडिंग ज्योमेट्री इसे रेसट्रैक के लिए तैयार मोटरसाइकल साबित करती है। देखने में ये पल्सर से ज्यादा पतली है और कॉम्पैक्ट भी। जहां पल्सर का वजन 139 किलोग्राम है। वहीं यामाहा इससे वजन में 25 किलो कम है। इंजन की बात करें तो आर15 का इंजन 155सीसी, लिक्विड कूल है जिसमें फोर-वॉल्व मोटर है तो पल्सर का इंजन 199.5सीसी, लिक्विड कूल्ड और फोर-वॉल्व यूनिट के साथ है जो 9750आरपीएम पर 24.5एचपी देता है। 
 
आर15 का सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर- क्लच के साथ आता है और इस सेगमेंट की किसी भी मोटरसाइकल से बेहतर है। आरएस200 में भी सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स है लेकिन स्लिपर-क्लच नहीं है। आरएस200 की प्रोजेक्टर हेडलाइट्स बेहतर हैं। तो पल्सर के ब्रेक्स ज्यादा बड़े हैं। और सीट भी ज्यादा चौड़ी है। हालांकि दोनों ही बाइक्स की कीमत लगभग समान है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »