20 Apr 2024, 06:48:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

केएफसी बेचेगी 61 रेस्टोरेंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 26 2019 12:20AM | Updated Date: Jun 26 2019 12:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। यम ब्रांड्स के मालिकाना हक वाली केएफसी  इंडिया 61 रेस्ट्रॉन्ट्स को आरजे कॉर्प की देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड को बेच रही है। हालांकि, इस डील की रकम का पता नहीं चला है। एग्रीमेंट के तहत पहले ही भारत में यम! की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी पार्टनर डीआईएल कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 61 अतिरिक्त रेस्ट्रॉन्ट्स एक्वायर करेगी। केएफसी  इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर समीर मेनन ने बताया, 'हम प्रत्येक वर्ष की एक प्रक्रिया और बिजनेस ग्रोथ के अनुसार अपने बिजनेस का इवैल्यूएशन करते हैं। हमारी स्ट्रैटेजी बड़ी संख्या में आउटलेट का मालिक बनने या ऑपरेट करने की नहीं है। इसके बजाय हम ब्रैंड के लिए ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं।' 
 
69.36 रूपए प्रति डॉलर पर टिका
मुंबई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया शुरूआती लाभ गंवा कर स्थिर रुख के साथ 69.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पश्चिम एशिया में भू राजनीतिक तनाव की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हुई। शुरूआती कारोबार में रुपया 69.32 प्रति डॉलर पर मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 69.40 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गया। इसने 69.22 प्रति डॉलर का उच्चस्तर भी छुआ। अंत में रुपया सोमवार के बंद की तुलना में एक पैसे के नुकसान से 69.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 69.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से बाजार भागीदारों ने सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख पीसीजी और पूंजी बाजार रणनीति वी के शर्मा ने कहा, ''पिछले पांच सप्ताह से रुपया 69 और 70 प्रति डॉलर के दायरे में है। कच्चे तेल की कीमतों में कमी, विदेशी कोषों के प्रवाह और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से आज रुपया स्थिर रहा।''
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »