29 Mar 2024, 10:16:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

15 साल पुरानी गाड़ी रखने वालों के लिए बहुत ये बुरी खबर...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 24 2020 2:05PM | Updated Date: Jan 24 2020 2:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। अगर आपके पास भी 15 साल पुरानी गाड़ी है तो ये खबर आपके लिए बड़ी है। जल्द ही आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन निरस्त होने वाला है। बड़ी बात यह है कि यदि इसके बाद भी आपकी गाड़ी सड़क पर दिखाई देती है तो आप इससे हाथ धो बैठेंगे। यानि आपकी गाड़ी सीज कर दी जाएगी। आगरा में 15 साल पुरानी 38 हजार गाड़ियों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
 
यदि यह वाहन सड़कों पर चलते दिखे तो सीज कर कबाड़े में कटने के लिए भेज दिया जाएगा! प्रदेश में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार यह कदम उठा रही है। कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी ने 15 साल की आयु पूरी कर चुके करीब 40 हजार गाड़ियों के मालिकों को पंजीयन निरस्त करने का नोटिस भेज दिया है। गाड़ी मालिकों को छह महीने का समय दिया गया। अभी करीब दो हजार गाड़ी मालिक आरटीओ दफ्तर से एनओसी लेकर दूसरे प्रदेशों में अपने वाहनों को पंजीकरण के लिए ले जा चुके हैं।
 
लेकिन अभी भी 38 हजार वाहन स्वामी ऐसे हैं जिन्होंने कार्यालय से एनओसी नहीं ली है। एआरटीओ (प्रशासन) अनिल कुमार सिंह ने बताया कि टीडीजेड क्षेत्र में 15 साल पुराने वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है। इसलिए ऐसा वाहनों मालिकों को नोटिस जारी किया गया। साथ ही सार्वजनिक रूप से नोटिस भी कार्यालय पर चस्पा कराया गया। नोटिस में दिया गया समय जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद सभी वाहनों के पंजीयन निरस्त कर दिए जाएंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »