19 Apr 2024, 05:12:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब 17 मिनट में फुल चार्ज होगा मोबाइल, लॉन्‍च हुआ ये खास ...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 21 2019 12:57PM | Updated Date: Nov 21 2019 12:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। Xiaomi की 100W फास्ट चार्जिंग सलूशन एक वायर्ड सलूशन है, और इसके माध्यम से एक 4000mAh क्षमता की बैटरी को मात्र 17 मिनट के समय में ही पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। शाओमी अपनी 100 W सुपर चार्ज टर्बो टेक्नॉलजी पर पिछले कुछ समय से काम कर रही है और इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इसे लोगों के सामने रखा था। शाओमी ने अब अपनी 100 W फास्ट चार्जिंग को ऑफिशल कर दिया है। शाओमी ने अपनी डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में ऑफिशली 100 W फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को पेश किया है।
 
कंपनी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने Weibo पर इस 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का डेमो वीडियो पोस्ट किया है। डेमो वीडियो में शियोमी ने अपने फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को ओप्पो के 50W SuperVOOC चार्जर को कम्पेयर किया है जो कि 3700mAh वाले स्मार्टफोन को चार्ज कर रहा है। जहां शियोमी के चार्जिंग सॉल्यूशन ने 17 मिनट में फोन को 0-100 पर्सेंट चार्ज कर दिया वहीं इतने समय में ओप्पो के चार्जर ने सिर्फ 65 पर्सेंट ही फोन को चार्ज किया।
 
शियोमी के चेयरमैन लिन बिन ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं कि 100W वाली सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी से 4,000 mAh की बैटरी वाला फोन सिर्फ 7 मिनट में 0-50 फीसदी चार्ज हो जाता है। वहीं 50-100 फीसदी चार्ज होने में इस फोन को 10 मिनट और लगते हैं। यानी कुल 17 मिनट में यह फोन फुल चार्ज हो जाता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »