29 Mar 2024, 10:56:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

पुणे में ‘ठग्स आॅफ हिंदोस्तान’ का एक शो हुआ कैंसिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 10 2018 10:45AM | Updated Date: Nov 10 2018 10:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉक्स आफिस पर 8 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान को लेकर पुणे से बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पुणे में फिल्म का एक शो कैंसिल हो जाने के बाद जमकर बड़ा हंगामा हुआ है। खबर के अनुसार, फिल्म देखने आए दर्शकों ने थिएटर वालों के साथ गालीगलौच भी की, इसके बाद मामला और बढ़ गया। जानिए, पूरा मामला और शो क्यों करना पड़ा कैंसिल?
 
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान के मेकर्स के लिए पहले भी बुरी खबर आई थी। दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही फिल्म एक वेबसाइट पर लीक हो गई थी, हालांकि कुछ देर बाद ही इसे वहां से हटा दिया गया। अब पुणे में फिल्म का शो कैंसिल होने की खबर मिल रही है।पुणे के औंध एरिया में करीब 400 से ज्यादा सीटों वाले सिनेमाहॉल में सुबह 9:30 बजे का शो अचानक कैंसिल करना पड़ा। शो कैंसिल होने की खबर मिलते ही हंगामा मच गया। 
 
फिल्म देखने आए दर्शकों ने थिएटरवालों के साथ गालीगलौच भी की, इसके बाद मामला और बढ़ गया। वहीं थिएटर मैनेजमेंटवालों का कहना है कि टेक्निकल कारणों की वजह से शो कैंसिल करना पड़ा। गौरतलब है कि फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान को यशराज बैनर के तले प्रोड्यूस किया गया है। यह यश राज की बिग बजट फिल्म बताई जा रही है।
 
खास बात यह है कि इस फिल्म को बॉक्स आॅफिस पर दर्शकों का भले ही अच्छा रिस्पॉन्स न मिल रहा हो लेकिन इस फिल्म ने अब तक 4 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आॅनलाइन लीक हो जाने से फिल्म की कमाई पर बुरा असर पड़ना तय है।बताया जा रहा है कि यह सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली हिंदी फिल्म है। 
 
बॉक्स आॅफिस पर पहले ही दिन 2 लाख एडवांस टिकट बुक हुए हैं। फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स फिल्म रिलीजिंग से पहले ही 150 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि यह फिल्म दुनियाभर की 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म का बजट 240 करोड़ रुपये है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »