29 Mar 2024, 19:19:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

डायरेक्टर पर लगे यौन शोषण के आरोप से आमिर ने छोड़ी फिल्म

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 12 2018 11:23AM | Updated Date: Oct 12 2018 11:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस ने #MeToo कैंपेन के तहत अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की है, जिसमें कई नामी हस्तियों का घिनौना चेहरा सामने आया है। इसमें डायरेक्टर सुभाष कपूर भी हैं, जिनपर यौन शोषण और छेड़छाड़ का केस चल रहा है। आमिर खान ने सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'मोगुल' छोड़ने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस गितिका त्यागी के आमिर की पत्नी किरण राव को किए गए ट्वीट के बाद उन्होंने इस फिल्म से अलग होने का फैसला लिया।
 
आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ सुभाष कपूर की आने वाली फिल्म 'मोगुल' को प्रोड्यूस कर रहे थे। टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में बतौर मुख्य लीड भी आमिर खान ही थे। आमिर ने एक बयान जारी कर अपने और किरण के फिल्म से अलग होने का फैसला सुनाया। बयान में आमिर ने कहा, 'आमिर खान प्रोडक्शन में सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हम सेक्सुअल हैरेसमेंट और इसमें झूठे आरोपों की कड़ी निंदा करते हैं।'
 
आमिर ने बयान में किसी का नाम लिए बिना कहा, 'दो हफ्ते पहले जब #MeToo की शुरुआत हुई, तब हमारे ध्यान में लाया गया कि जिसके साथ हम काम कर रहे हैं उसपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। हमने जांच में पाया कि ये मामला न्यायिक विचार के तहत है और इसपर कानूनी कार्रवाई चल रही है।' आमिर ने कहा कि 'हम कोई इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी नहीं है और ना ही किसी पर जजमेंट दे सकते हैं, उसके लिए पुलिस और न्यायालय हैं। इसलिए बिना कोई जजमेंट दिए हम खुद को फिल्म से अलग कर रहे हैं।'
 
आमिर ने कहा कि यही समय है जब फिल्म इंडस्ट्री आत्मनिरीक्षण कर बदलाव की तरफ ठोस कदम उठा सकती है। 'महिलाएं लंबे समय से यौन उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं। इसे रोकना होगा।' बता दें कि आमिर खान टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म में काम कर रहे थे, जिसका निर्देशन सुभाष कपूर के हाथों में था । इस फिल्म को टी-सीरीज के अलावा आमिर और किरण राव प्रोड्यूस कर रहे थे। सुभाष कपूर पर 2014 में एक्ट्रेस गितिका त्यागी ने यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »