20 Apr 2024, 04:30:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। पंजाब से लेकर बॉलीवुड तक निर्देशक राजीव ढींगरा का नाम जाना पहचाना है। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अभिनीत हिंदी फिल्म 'फिरंगी' का निर्देशन कर चुके राजीव 12 वर्षों तक रंगमंच से जुड़े रहे हैं जिसके तहत उन्होंने कुछ गंभीर नाटकों का निर्देशन किया। उसके बाद उन्होंने 2008 में टेलीविजन की तरफ रुख किया। उनका पहला शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज था जिससे कई संघर्षरत हास्य अभिनेताओं को जीवनदान मिला।
 
टीवी शो  कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल राजीव की ही दिमाग की उपज थी जिसे उन्होंने अपने दोस्त कपिल शर्मा के साथ मिलकर विस्तृत किया। राजीव ढींगरा कहते हैं कि मुझे हमेशा से अच्छे और अनूठे विषय के साथ जुड़ना पसंद आया है साथ ही नई प्रतिभाओं को अवसर उपलब्ध कराना भी मेरी प्राथमिकता रही है।  मेरी संघर्ष यात्रा में मुझपर लोगों ने जैसा विश्वास जताया था उसे मैं हमेशा बरकरार रखूंगा। बता दें कि राजीव ढींगरा निर्देशित पंजाबी फिल्म लव पंजाब ने बॉक्स आॅफिस पर रिकॉर्ड कायम किया था।
 
निर्देशन के सुखद अनुभव के बाद अब राजीव ने निर्माण के मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है।  इस फिल्म के निर्माण में रापा नुइस फिल्म्स और रेड आईस प्रोडक्शन के साथ यदु प्रोडक्शन संयुक्त रूप से जुड़े हैं। इसके अलावा उनका हिंदी में भी सतत पटकथा लेखन जारी है जिसकी शूटिंग 2019 से शुरू होगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »