20 Apr 2024, 11:44:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। बचपन में मौनी रॉय आईएएस बनना चाहती थीं लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 'नागिन' के रूप में लोगों के दिलों में जगह बनाने के बाद अब मौनी बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' में दिखाई देंगी। मौनी ने अपने बॉलिवुड डेब्यू और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी बातें की।  
 
टीवी के कारण मिला मौका 
मौनी कहती हैं, 'टेलिविजन ने मुझे सब कुछ दिया है और मुझे टीवी ऐक्टर होने पर गर्व है। फिल्में मेरे लिए दूसरा फील्ड है और मुझे खुशी है कि फिल्मों में मुझे मौका मिला है। 'गोल्ड' के अलावा कुछ अन्य प्रॉजेक्ट्स हैं। जब मैं टीवी पर काफी व्यस्त थी तभी मुझे 'गोल्ड' के आॅडिशन के लिए कॉल आया।
 
मुझे याद है कि मैं 'नागिन' के सेट पर थी और मैंने जल्दी से अपना मेकअप हटाया और लंच ब्रेक में आॅडिशन के लिए गई। मैंने टीम से रिक्वेस्ट की थी कि लंच के बाद कोई और सीन शूट कर लें। इसके बाद 2 महीने तक कुछ खबर नहीं आई। फिर एक दिन मुझे कॉल आई कि फिल्म के मेकर्स मेरे साथ मीटिंग करना चाहते हैं।' 

जल्दबाजी नहीं करती हूं 
मैं अपने पैरंट्स के कारण बहुत सिक्यॉर पर्सन हूं। मैं जल्दबाजी नहीं करती बल्कि सही समय का इंतजार करती हूं। मैं बहुत इमोशनल भी हूं लेकिन जब काम की बात आती है तो मैं हमेशा स्पष्ट रहती हूं। मैं पहले भी स्पष्ट थी कि फिल्मों में काम करने के लिए जो मुझे मिला है उसे नहीं छोड़ूंगी। मैं अपनी जिंदगी से हमेशा संतुष्ट थी। 
 
आईएएस बनना चाहती थी 
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से डेब्यू करने के बाद मेरे दिमाग में कुछ और था। मुझे बहुत दिनों तक कोई काम नहीं मिला फिर बहुत समय बाद मुझे 'देवों के देव महादेव' मिला। मैं दिल्ली वापस जाने और आईएएस की तैयारी करने की सोच रही थी। मैं पढ़ने में काफी अच्छी थी और मेरे पापा हमेशा चाहते थे कि मैं आईएएस आॅफिसर ही बनूं। लेकिन मुझे ऐक्टिंग से प्यार था और मैंने यहीं रहने का फैसला लिया।  
 
बॉलीवुड डेब्यू में सलमान का कोई हाथ नहीं 
मेरे बॉलीवुड डेब्यू में सलमान का कोई हाथ नहीं है। मुझे नहीं पता कि ऐसी खबरें कहां से आ रही हैं। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कोई मेरी मदद क्यों करेगा? क्या इसे समझना आसान नहीं है कि मैं 10 साल से ऐक्टिंग कर रही हूं और बंगाली होते मुझे एक बंगाली महिला का रोल नहीं मिलेगा। यह अजीब बात है। मुझे बुरा लगता है जब लोग मुझे ऐक्टर के तौर पर क्रेडिट नहीं देते।
 
मुझे बुरा लगता है कि जब लोग कहते हैं कि मैं सलमान सर के नाम का इस्तेमाल कर रही हूं। मैं उनका सम्मान करती हूं। जब मैं छोटी सी बच्ची थी तभी से उनकी फैन हूं। मुझे आज तक सलमान खान के प्रॉडक्शन हाउस से एक कॉल तक नहीं आया है। यहां तक कि मैं 'दबंग 3' भी नहीं कर रही हूं और न ही मेरे पास इसके लिए अभी तक कोई कॉल आया है। 
 
मेरा कोई गॉडफादर नहीं 
मैंने जो कुछ पाया है अपनी मेहनत से पाया है। मैं हमेशा सही वक्त पर सही जगह पर थी। मुझे नहीं पता कि लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में गॉडफादर की जरूरत क्यों पड़ती है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »