28 Mar 2024, 16:27:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

बच्चों पर आधारित एक भावनात्मक थ्रिलर है ‘अदृश्य’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 8 2018 11:34AM | Updated Date: Aug 8 2018 11:34AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। संदीप चटर्जी द्वारा निर्देशित पहली फीचर फिल्म ‘अदृश्य’ में प्रतिभावान बाल कलाकार पाखी मेंदोला और अब्दुर रहमान मुख्य भूमिका निभा रहे है। बच्चों पर आधारित ये भावनात्मक एवं रोमांचक थ्रिलर फिल्म ३ अगस्त को समस्त भारत के सिनेमा घरों में प्रदिर्शित होगी। पॉइंट आॅफ व्यू सिनेमा और स्कूल बनकर एंटरटेनमेंट के बैनर के अंतरर्गत बनी इस फिल्म के निर्माता सतीश पूजारी, संदीप चटर्जी और दीपक शाह हैं। 
 
आपकी पहली फिल्म अदृश्य का ट्रेलर लोगों को बहौत ही ज्यादा पसंद आ रहा है। दर्शकों को आप अपने बारे में थोड़ा और बताये ?
मैं बहौत आभारी हूँ कि दर्शकों को अदृश्य का ट्रेलर पसंद आ रहा है। हां यह सच है की निर्माता-निर्देशक के रूप में ‘अदृश्य’ मेरी पहली फिल्म है और मुझे पूरा विश्वास है कि लोगों को फिल्म पसंद आएगी। ‘अदृश्य’ ने कई मान्यताएं एकत्र की हैं और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में आठ पुरस्कार जीते हैं, जिसमें फाइव कॉन्टिनेंट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 द्वारा दिया गया ‘बेस्ट स्क्रीनप्ले फीचर फिल्म’ और राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 द्वारा दिया गया ‘बेस्ट डायरेक्शन’ इन चिल्ड्रेन फिल्म केटेगरी अवार्ड्स प्रमुख हैं। ‘अदृश्य’ से पहले मैंने ‘इन सर्च आॅफ अन आंसर’ और ‘वो लड़की’ नामक छोटी फिल्मों का निर्देशन भी किया है। इन फिल्मों ने भी भारत में कई फिल्म समारोहों मे आलोचनात्मक प्रशंसा और मान्यताएं भी हासिल की हैं। 
 
हमे फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ा और जानकारी दे ?
अदृश्य एक बच्चे की मानसिक जटिलताओं को दर्शाती हैं। यह फिल्म माता -पिता और बच्चों के एक-दूसरे को पूरी तरह से जानने के विश्वास पर आधारित हैं। फिल्म का विषय चुनना मेरे लिए बिल्कुल आसान नहीं था। मैं हमेशा एक उल्लेखनीय और रोमांचक फिल्म बनाने की प्रयास करता हूं, जो न केवल दर्शकों का मनोरंजन करता है, बल्कि एक प्रभावशाली संदेश को भी संचारित करता है। गंभीरता से सोचने के बाद ही मैंने बच्चों पर आधारित फिल्म बनाना निश्चित किया। मैं नुक्लेअर परिवार और भाई बहनों के बीच प्रतिद्वंद्विता के सबसे बड़े नुकसान की खोज के विचार से भी मोहित था। इस प्रेरणा के साथ, मैंने की अदृश्य कहानी और पटकथा लिखी। 
 
क्या यह एक हॉरर फिल्म हैं?
अदृश्य एक भावनात्मक थ्रिलर है जो बच्चे की मानोदशा और इसके बुरे प्रभाव को दिखाता है । मेरा अनुमान है कि कहानी का बहाव और उच्च स्तर का सस्पेंस दर्शकों में उत्साह बनाये रखेगा। मैंने कहानी का समर्थन करने के लिए हॉरर शैली का चुनाव किया, क्योंकि कुछ दर्शक हॉरर फिल्मों को देखना बहुत पसंद करते हैं।
 
आपको ऐसा क्यों लगता हैं की दर्शक आपकी फिल्म देखने आएंगे? 
‘अदृश्य’ फिल्म एक बहुत ही अद्वितीय विषय पर आधारित हैं। यह बच्चों पर बनी एक पारिवारिक और रोचक फिल्म हैं जो दर्शकों को बहुत प्रभावित करेगी। मेरे अनुसार हर आयु वर्ग के लोग ‘अदृश्य’ को देखना पसंद करेंगे। इसके अलावा ‘अदृश्य’ का ट्रेलर बहुत प्रसिद्ध हो रहा हैं, बच्चों को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और फिल्म को मिले बेहतरीन अवार्ड्स बहुत ही प्रभावशाली हैं। इसलिए मुझे विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को बहुत आकर्षित करेगी। बॉलीवुड के ग्लैमर और चमक के बीच रचनात्मक फिल्म निर्माताओं की कोई कमी नहीं हैं। मैं हिंदी फिम इंडस्ट्री में एक उलेखनीय और प्रशंसित योगदान देने की इच्छा रखता हूँ। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »