29 Mar 2024, 04:09:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की नई फिल्म 'सुई-धागा',उद्यमिता और आत्मनिर्भरता के सशक्त प्रभाव का जश्न मनाती है। 7 अगस्त को राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस है, इस दिन वरुण-अनुष्का 'सुई-धागा' कैंपेन शुरू करेगें।  वरुण फिल्म में एक दर्जी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अनुष्का एक एम्ब्रोइडर का रोल निभा रही हैं। इन दोनों के पात्र एक साथ मिल कर उस भारतीय कारीगरी का जश्न मनाते हैं जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इस फिल्म के प्रचार को शुरू करने के लिए इससे अधिक उपयुक्त दिन और कोई नहीं हो सकता था।
 
इसलिए चुना यह दिन
निर्माता मनीष शर्मा कहते हैं,'हम जानबूझकर चाहते थे कि हमारा अभियान 7 अगस्त को राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर शुरू हो। हमारी फिल्म सुई धागा देश के उद्यमियों और आत्मनिर्भर कार्यबल बल जैसे कारीगरों, बुनकरों और जमीनी स्तर के योगदानकर्ताओं को एक सलाम है, जो भारत के स्वदेशी कला और शिल्प उद्योग को बढ़ा रहे है। इसलिए, हमने अपने देश के कुशल उद्यमियों को समर्पित दिन पर इस अभियान को लॉन्च करने का फैसला किया है।'

1905 में इसी दिन शुरू हुआ था स्वदेशी आंदोलन
भारत सरकार ने भारत के इतिहास में इसके महत्व के कारण ही हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में घोषित किया था। इसी दिन 1905 में स्वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था। इस आंदोलन ने घरेलू उद्यमिता के पुनरुत्थान को बल दिया। मनीष ने कहा,'वरुण और अनुष्का 7 अगस्त से देश का दौरा शुरू कर देंगे।
 
हम मार्केटिंग अभियान की पहली असेट जारी करेंगे, लेकिन यह ट्रेलर नहीं है। ट्रेलर एक हफ्ते बाद आएगा। उन्होंने कहा,' यह हमारे देश के कुशल उद्यमियों और कारीगरों के लिए उपयुक्त श्रद्धांजलि है। हमारे पास इसके लिए कुछ महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे जल्द ही घोषित किया जाएगा।'
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »