29 Mar 2024, 15:12:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। भोजपुरी फिल्म जगत में भी इन दिनों सार्थक फिल्मों के बनने का सिलसिला शुरू हो चुका है । इसी कड़ी में बिहार के कुछ जुनूनी और प्रशिक्षित युवाओं द्वारा बनी फिल्म गैंगस्टर दुल्हनिया के मुख्य कलाकार गौरव झा और निधि झा इन दिनों पटना में हैं । तीन अगस्त को बिहार झारखंड के लगभग 50 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही जीआर 8 फिल्म्स के बैनर तले बनी गैंगस्टर दुल्हनिया के निर्देशक हैं सौरभ सुमन जबकि निर्माता हैं कुमार विवेक ।
 
पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मीडिया से मुखातिब हुए अभिनेता गौरव झा ने बताया कि गैंगस्टर दुल्हनिया में उनका किरदार एक ऐसे पुलिस अधिकारी का है जो अपनी पहचान छुपा कर अपराधी गिरोह पर निशाना साधता है , इसी दौरान वह गैंगस्टर  निधि झा के प्यार में गिरफ्त हो जाता है। लूलिया के नाम से मशहूर निधि झा ने बताया कि फिल्म में वह एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं और उनकी भूमिका उनकी अन्य फिल्मों से बिल्कुल अलग है। फिल्म में उनके ऊपर कई एक्शन दृश्य हैं ।
 
निर्देशक सौरभ सुमन ने बताया कि फिल्म का सार है - जो हाथ चूड़ी पहन सकती है वही हाथ वक्त आने पर हथियार भी उठा सकती है । निमार्ता कुमार विवेक ने बताया कि आजकल बिहार का शहरीकरण हो चुका है और भोजपुरी फिल्मो के दर्शक दो दशक पुरानी कहानियों को देखकर ऊब चुके हैं । गैंगस्टर दुल्हिनिया आज की कहानी को ध्यान में रखकर बनाई गई फिल्म है। उन्होंने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग झारखंड में की गई है ।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »