29 Mar 2024, 06:28:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

अपनी आवाज की कशिश से श्रोताओ को मदहोश किया गीता दत्त ने

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2018 1:37PM | Updated Date: Jul 19 2018 1:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गीता दत्त का नाम एक ऐसी पार्श्वगायिका के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने अपनी आवाज की कशिश से लगभग तीन दशक तक श्रोताओं को मदहोश किया। 23 नवंबर 1930 में फरीदपुर शहर में जमींदार परिवार में जन्मी गीता दत्त महज 12 वर्ष की थी तब उनका पूरा परिवार फरीदपुर .अब बंगलादेश में .से मुंबई आ गया।
 
बचपन के दिनों से ही गीता दत्त का रूझान संगीत की ओर था और वह पार्श्वगायिका बनना चाहती थी। गीता दत्त ने अपनी संगीत की प्रारंभिक शिक्षा हनुमान प्रसाद से हासिल की। गीतादत्त को सबसे पहले वर्ष 1946 में फिल्म ..भक्त प्रहलाद .. के लिये गाने का मौका मिला। गीता दत्त ने कश्मीर की कली .रसीली .सर्कस किंग जैसी कुछ फिल्मों के लिये भी गीत गाये लेकिन इनमें से कोई भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुयी। इस बीच गीता दत्त की मुलाकात संगीतकार एस.डी.बर्मन से हुयी।
 
गीता दत्त मे एस.डी.बर्मन को फिल्मइंडस्ट्री का उभरता हुआ सितारा दिखाई दिया और उन्होंने गीता दत्त से अपनी अगली फिल्म ..दो भाई .. के लिये गाने की पेशकश की। वर्ष 1947 में प्रदर्शित फिल्म .. दो भाई.. गीता दत्त के सिने कैरियर की अहम फिल्म साबित हुयी और इस फिल्म में उनका गाया यह गीत .. मेरा सुंदर सपना बीत गया .. लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। फिल्म दो भाई मे अपने गाये इस गीत की कामयाबी के बात बतौर पार्श्वगायिका गीतादत्त अपनी पहचान बनाने में सफल हो गयी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »