19 Apr 2024, 05:52:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म '2.0' का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। यह फिल्म 'रोबोट' की सीक्वल फिल्म है।  ‘2.0’ की रिलीज डेट दिवाली 2017 रखी गई थी, लेकिन तब तक फिल्म पूरी ही नहीं हो सकी थी। हैवी सेट और वीएफएक्स के चलते फिल्म को शूट होने में ही लंबा वक्त लग गया था।
 
इसके बाद दिवाली 2017 से फिल्म की डेट को 25 जनवरी 2018 शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन तब भी फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका। इसके बाद खुद रजनीकांत ने दिसंबर में अपने फैंस से इंटरेक्शन के दौरान फिल्म के अप्रैल में रिलीज होने की घोषणा की थी, लेकिन अप्रैल में भी यह फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। इसके पीछे भी फिल्म के विजुअल इफेक्ट को यादगार बनाने के चलते हो रही देरी की वजह ही सामने आई है। अब खबर आ रही है कि फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के विजुअल इफेक्ट पर 100 करोड़ रुपए और खर्च करने का प्लान बनाया है।
 
एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर शंकर अपनी इस फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। शंकर ​इस फिल्म को मास्टरपीस की तरह देख रहे हैं और वह इसके शुरूआती वीएफएक्स से खुश नहीं थे। अब फिल्म के मेकर्स इसके विजुअल इफेक्ट को हॉलीवुड लेवल का करने के लिए अतिरिक्त पैसा खर्च करने के लिए तैयार हो गए हैं।
 
400 करोड़ के बजट की यह फिल्म पहले ही भारत की सबसे मंहगी फिल्मों में शुमार है। बॉक्स आॅफिस पर भी फिल्म को लेकर तगड़ा बज है। दिलचस्प बात यह भी है कि इस साई-फाई फिल्म के जरिए अक्षय कुमार अपना तमिल डेब्यू भी कर रहे हैं। अक्षय फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आऐंगे। अक्षय के अलावा फिल्म में एमी जैक्शन भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »