29 Mar 2024, 17:46:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। बॉलीवुड के चार सबसे सफल निर्देशकों जोया अख्तर, करण जौहर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ बीते शुक्रवार को रिलीज हुई। इससे पहले भी यह चारों निर्देशक ‘बॉम्बे टॉकीज’ नाम की एक एंथोलॉजी के लिए साथ में आ चुके हैं। हालांकि ‘लस्ट स्टोरी’ और ‘बॉम्बे टॉकीज’ में एक बहुत बड़ा अंतर यह है कि ‘लस्ट स्टोरीज’ को वेब माध्यम पर रिलीज किया गया है जबकि ‘बॉम्बे टॉकीज’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
 
‘लस्ट स्टोरीज’ में करण जौहर ने जिस कहानी को डायरेक्ट किया, उसमें बॉलीवुड अदाकारा किआरा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई है। किआरा का मानना है कि करण जौहर  का सेंस आॅफ ह्यूमर बहुत अच्छा है और अब उन्हें कॉमेडी फिल्में बनानी चाहिए। बता दें कि कियारा ने अपने किरदार के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि महिलाओं की जिंदगी बच्चे पालने से भी बढ़कर कुछ है।
 
उस जिंदगी में महिलाओं की अपनी जिस्मानी जरूरतें होती हैं, जिस पर हमारे समाज में बात ही नहीं की जाती है। किआरा आडवाणी ने लस्ट स्टोरीज के लिए करण जौहर के साथ पहली बार हाथ मिलाया है। कियारा के अनुसार, करण जो भी फिल्म डायरेक्ट करते हैं, उसमें आप उनकी छाप बहुत ही आसानी से देख सकते हैं। चाहें शूटिंग करने का तरीका हो या फिर किरदारों के कपड़े; आप पहली ही नजर में बता सकते हैं कि यह करण जौहर की फिल्म है। 
 
मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि करण जौहर ने अपनी कहानी कहने के लिए मुझे चुना। मैंने उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखा है। मुझे उम्मीद है कि 'लस्ट स्टोरीज' में मेरा काम देखकर अब लोग मुझे एक गंभीर अभिनेत्री के रूप में पहचानेंगे। फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कियारा ने बताया, ‘करण ने शुरूआत में मुझे कहानी के बारे में छोटा सा ब्रीफ दिया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप बस सेट पर आ जाओ और बाकी सब मुझ पर छोड़ दो। मैंने एक दम वैसा ही किया। मैं बस शूटिंग करने जाती थी और करण मुझसे जो करने को कहते थे, मैं वह करती थी। फिल्म के ऐसे कई सारे सीन्स हैं, जो हमने शूटिंग के दौरान ही फाइनल किए थे।
 
उनके बारे में पहले से नहीं सोचा गया था।’ कियारा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, अगर आप फिल्म को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि सीरियस सीन्स में भी एक कॉमेडी चल रही है। करण जौहर जैसे बड़े डायरेक्टर की यही खासियत होती है कि वे जानते हैं अपनी बात को लोगों तक कैसे पहुंचाना है।
 
करण जौहर ने जिस तरह से कहानी को नरेट किया है, मुझे लगता है कि अब उन्हें एक कॉमेडी फिल्म जरूर बनानी चाहिए। उनका सेंस आॅफ ह्यूमर काफी कमाल का है। मुझे पूरी उम्मीद है कि उनकी कॉमेडी फिल्म लोगों का खूब मनोरंजन करेगी। कियारा ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि मैं करण जौहर की उन फिल्मों का हिस्सा हूं, जिनमें वे बिना किसी दवाब के अपनी बात समाज के सामने रखते हैं।’
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »