25 Apr 2024, 04:40:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन का कहना है कि बड़े स्टार्स वाली बिग बजट फिल्मों का दौर कभी खत्म नहीं होगा। शाहरुख खान ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान फ्यूचर आॅफ सिनेमा पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि फिल्मों का फ्यूचर डिजिटल वर्ल्ड है और छोटी फिल्मों का आगे बढ़ना और कम बजट की फिल्मों का आगे लाना जरूरी है।
 
अजय देवगन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बड़ी फिल्में हमेशा बनती रही हैं और बनती रहेंगी। छोटे बजट की फिल्मों का भी बाजार है लेकिन बड़ी फिल्मों का बाजार कभी खत्म नहीं होगा। अजय ने कहा कि आजकल वैसे भी एक्टर्स फिल्मों की फीस से पैसे नहीं बनाते हैं, बल्कि फिल्म की रॉयलटी या पार्टनरशिप से ही पैसे बनाते हैं और यह तय है कि वह कभी भी खत्म नहीं होगा।
 
अजय ने कहा कि यह जरूरी है कि छोटी फिल्में बनती रहें। अजय देवगन ने कहा कि उन्हें खुशी होती है कि अब भी उन्हें हर फिल्म में अलग तरह के किरदारों को निभाने का मौका मिल रहा है। कई एक्टर्स का सपना अधूरा रह जाता है कि वह इस तरह के किरदार निभायें। उन्हें खुशी है कि उन्हें हर बार गोलमाल, तो कभी सिंघम, तो वंस अपन अ टाइम इन मुंबई जैसी फिल्में करते रहने का मौका मिल रहा है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »