20 Apr 2024, 01:24:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

12वां जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 17 जनवरी से

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 15 2020 4:33PM | Updated Date: Jan 15 2020 4:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजस्थान में 12वां जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल - 2020(जिफ) 17 से 21 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। जिफ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित इस फेस्टिवल का उद्घाटन 17 जनवरी को जयपुर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शाम पांच बजे किया जायेगा। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के शामिल होने की संभावना है।
 
उन्होंने बताया कि फिल्मों का प्रदर्शन जयपुर के आयनॉक्स सिनेमा हॉल, जीटी सेंट्रल और होटल क्लार्क्स आमेर में किया जायेगा। फेस्टिवल में पंजाब और सिक्किम पर्यटन विभाग भी शामिल हो रहे हैं। बोड़ा ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान 69 देशों की 240 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। फेस्टिवल की शुरुआत राजस्थानी फिल्म चीड़ी बल्ला और अमरीकन मिरर ‘इंटीमेशंस आॅफ इमॉर्टेलिटी’ से होगी। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में जाने माने अभिनेता प्रेम चौपड़ा को जिफ की ओर से एवरग्रीन स्टार अचीवमेंट अवार्ड और पद्मश्री शाजी एन करुन को आउटस्टैडिंग लाइफ टाइम अवार्ड से नवाजा जायेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »