29 Mar 2024, 10:38:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के असामायिक निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गयी है और स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर  सहित बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपने प्रिय नेता के देहावसान पर दुख व्यक्त किया है। महान गायिका लता मंगेशकर ने अरुण जेटली के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘‘अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूंएक प्रभावी, संपूर्ण नेता और हमारे पूर्व वित्त मंत्री, बहुत विनम्र थे, वह अक्सर मिलने आया करते थे और हम बहुत देर तक बातें करते रहते थेउनकी यादें हमेशा साथ रहेंगीदिल से उनके परिवार के लिए संवेदनाएं।’’ गायिका आशा भोसले ने लिखा कि अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। अभिनेता अनिल कपूर ने जेटली की फोटो के साथ अपनी पहली मुलाकात की यादें साझा करते हुए लिखा,‘‘करीब 20 वर्ष पहले हमारी पहली मुलाकात हुई थीतब से अब तक वह आदर्श की तरह रहेउनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति हैवह बहुत याद आएंगे, परिवार के प्रति संवेदनाएं।
 
’’ कपिल शर्मा ने लिखा कि श्री अरुण जेटली के निधन की खबर से दुखी हूंवह एक महान और तेजस्वी नेता थेवह हमेशा याद आएंगेभगवान आपकी आत्मा को शांति दे गायक अदनान सामी ने कहा कि श्री अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर दुख हुआवह बहुत दयालु थेउनकी आत्मा को शांति मिलेअभिनेता और सांसद सनी देओल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देश ने एक और महान नेता खो दिया हैहमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’  अभिनेता रीतेश देशमुख ने भी अपने ट्वीट में कहा, ‘‘अरुण जेटली के निधन से बेहद दुखी हूंउनके परिवार और प्रियजन के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’  भजन गायक अनूप जलोटा ने लिखा, ‘‘पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर ने दुखी कर दियाभगवान उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देओम शांति। अभिनेत्री गुल पनाग ने लिखा, ‘‘देश के लिए क्षति, ईश्वर उनके परिवार को असमय हुयी इस क्षति को सहने की शक्ति दे।’’   फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज देश एक मजबूत और सशक्त नेता के जाने पर दुखी है... मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के लिये हैं।’’ अभिनेत्री निमरत कौर ने लिखा,‘‘ भावुक ह्रदय से अरुण जेटली जी के निधन पर सहानुभूति, कभी भी उनसे मिलने का मौका नहीं मिला लेकिन उनके कॉलेज में पढ़ने का मौका मुझे मिला थाउनका योगदान और विरासत आने वाली पीढ़ियों के साथ रहेंगी’’ अभिनेत्री ईशा देओल ने लिखा, ‘‘आपकी रूह सुकून में रहे अरुण जेटली जी, आपको बहुत याद किया जाएगा, परिवार के लिए संवेदनाएं।’’  अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा,‘‘ अरुण जेटली के निधन से बहुत दुखी हूंभारत को लेकर उनके विजन की बहुत प्रशंसा करता हूंवह एक ऐसे नेता थे जिनसे बात करना मुझे हमेशा अच्छा लगता थामेरी संवेदनायें इस दुख की घड़ी में उनके परिवार साथ हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »