18 Apr 2024, 14:58:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

फैमिली फिल्मों का दौर कभी खत्म नहीं होगा: बड़जात्या

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 15 2019 5:23PM | Updated Date: Feb 15 2019 5:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार सूरज बड़जात्या का कहना है कि फैमिली फिल्मों का दौर कभी खत्म नहीं होगा। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले फैमिली फिल्में बनायी जाती हैं। बड़जात्या भी पारिवारिक फिल्में बनाते रहे हैं। वह अपनी नई फिल्म ‘हम चार’ लेकर आए हैं, जो चार दोस्तों के रूठने-मनाने पर आधारित है। उनका मानना है कि भले ही आज वक्त और समाज बदल चुका है, लेकिन फैमिली फिल्मों का दौर कभी खत्म नहीं होगा, बस उन कहानियों को कहने का अंदाज बदलना होगा।
 
बड़जात्या ने काह, 'मैं मानता हूं कि अब फैमिली फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर्स को थोड़ा नयापन लाना होगा। जैसे, यदि आज हम एक जॉइंट फैमिली की कहानी बनाएं, जहां सभी अच्छे से मिल-जुलकर रहते हैं, उससे शायद लोग उससे कनेक्ट नहीं करेंगे, क्योंकि आज सब बच्चे अलग रहते हैं। फिर भी, फैमिली वैल्यूज की कहानी अब भी हो सकती है कि भले ही आज परिवार वाले साथ नहीं रहते, लेकिन जरूरत पड़ने पर वे मेरे लिए मौजूद हैं। मैं मानता हूं कि जो सबसे बड़ी हिट फिल्में होती हैं, उनमें कहीं न कहीं फैमिली की बातें होती हैं।
 
हम चाहे जितना बोले कि जमाना बदल गया, लेकिन फैमिली फिल्में अब भी चलेंगी, बस कहने का ढंग आज का चाहिए। आज हर तरह की फिल्मों के लिए ऑडियंस है। फिर, आजकल तो छोटे-छोटे शहरों की कहानियां ही ज्यादा बन रही हैं। छोटे-छोटे शहरों से निर्देशक आ रहे हैं।’
 
सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी का जादू हमेशा दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है। बड़जात्या ने भी अपने करियर में चार फिल्में सलमान के साथ ही की हैं। वहीं, अगली फिल्म भी उनके साथ ही बनाने वाले हैं। सलमान के साथ अपनी इस सफल साझेदारी के बारे में उनका कहना हैं, हम दोनों ने एक साथ करियर शुरू किया है, तो हम दोनों के बीच एक अंडरस्टैंडिंग है।
 
हम दोनों की सोच एक है, लेकिन दृष्टिकोण अलग-अलग हैं, तो उसका फायदा हो जाता है। जैसे, उनके लिए जब भी मैंने कोई सीन लिखा, तो उन्होंने उसे अपने रंग में ढाल दिया है। यह मैजिक वहां से क्रिएट होता है कि मैंने एक स्टाइल से सीन लिखा, उसे वह अपने स्टाइल से कलर और शेड्स देकर एंटरटेनिंग बना देते हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »