20 Apr 2024, 11:48:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

अमिताभ बच्चन से तुलना करने पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कही ये बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 29 2018 12:20PM | Updated Date: Dec 29 2018 12:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से नहीं की जानी चाहिये। नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म ठाकरे का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। यह फिल्म दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित है। फिल्म में नवाजुद्दीन ने ठाकरे का किरदार निभाया है। हिंदी और मराठी भाषाओं में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
 
राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में अमिताभ बच्चन ने सुभाष नागरे का किरदार निभाया था। यह किरदार ठाकरे से प्रेरित था, इस कारण ठाकरे फिल्म में नवाजुद्दीन की तुलना अमिताभ से की जा रही है। जब नवाज से इस तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “कोई किसी को ओवरशैडो नहीं कर सकता। मैंने इस फिल्म के माध्यम से अमिताभ बच्चन को ओवरटेक नहीं किया है।”
 
हाल ही में नवाज ने लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक में काम किया है। अब वह ठाकरे की बायोपिक में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, “मैं कोई बायॉपिक स्पेशलिस्ट नहीं हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि कड़ी मेहनत कर रहा हूं।
 
मेरे लिए उनका मेकअप लगाकर लुक अपनाना आसान था, लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल था उनकी सोच को जीना। उनके किसी भी पहलू को साकार करना आसान नहीं था। मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी, उनके भाषणों को सरलता से बातचीत के लहजे में पेश करना। वह स्पीच नहीं देते थे, संवाद करते थे।”
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »