29 Mar 2024, 11:51:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म जीरो के सामने हिंदी पट्टी में तो कोई कॉम्पटिशन नहीं था, लेकिन साउथ में इसके सामने 'केजीएफ' और 'मारी2' की चुनौती रही, जिसका असर देखा जा रहा है। चार दिनों में 'जीरो' देशभर में 70 करोड़ के आस-पास जमा कर चुकी है। वहीं केजीएफ का हिंदी वर्ज़न भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। 'केजीएफ चैप्टर 1' (कोलार गोल्ड फील्ड्स) कन्नड़ फिल्म है और इसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज किया गया है।
 
प्रशांत नील निर्देशित इस फिल्म में यश ने लीड रोल निभाया है। ट्रेलर आने के साथ ही इस फिल्म की काफी चर्चा रही है। हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी केजीएफ के हिंदी ट्रेलर को पसंद किया गया है। 'केजीएफ' में तमन्ना भाटिया और मौनी रॉय ने आइटम सांग किये हैं। केजीएफ हिंदी में 1500 स्क्रींस पर रिलीज की गयी है, जबकि कन्नड़, तेलुगु में 400, तमिल में 100 और मलयालम में 60 स्क्रींस पर उतारी गयी है। रिलीज के चार दिनों में इसके हिंदी वर्ज़न ने 12.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को 2.10 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी, जबकि शनिवार और रविवार को रुपए 3 करोड़ और रुपए 4.10 करोड़ मिले थे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »