29 Mar 2024, 20:03:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

ऐसे करें मैनीक्‍योर जिससे बढेगी हाथों की खूबसूरती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 1 2019 2:08AM | Updated Date: Jul 1 2019 9:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

खूबसूरती की चाहत को पूरा करने के लिए महिलाएँ कई जतन करती हैं और अपने शरीर की सुन्दरता को बढ़ाती हैं। इन्हीं प्रयासों में से एक है मैनीक्योर जो हाथों की खूबसूरती को बढाने और इन्हें आकर्षक बनाने का काम करते हैं। मैनीक्योर भी कई तरीके के होते हैं ऐसे में यह जानना जरूरी हैं कि आपके लिए कौनसा मैनीक्योर अच्छा रहेगा और इसे कैसे घर पर ही किया जा सकता हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी और हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएगी। 
 
रेगुलर मेनीक्योर - रेगुलर मेनीक्योर करने के लिए पहले अपने हाथों को गुनगुने पानी में डुबाना और फिर हाथों में मौजूद क्युटिकल्स निकालने के बाद नाखूनों की ट्रिमिंग और फाइलिंग की जाती है। इसके बाद हाथों और नाखूनों पर लोशन मसाज किया जाता है और नेल पेन्ट प्रयोग किया जाता है। रेगुलर मेनीक्योर, मेनीक्योर का एक आम प्रकार है।
 
नींबू मेनीक्योर - आप चाहें तो अपने घर में भी मैनीक्‍योर कर सकती हैं जो न केवल सस्‍ते में होगा बल्कि काफी प्रभावपूर्ण भी होगा। नींबू दा्रा किया गया मैनीक्‍योर काफी लाभकरी होता है। अगर आप ज्‍यादा कुछ नहीं कर सकतीं तो केवल नींबू को स्‍लाइस में काट लीजिए और उसी से अपना मेनीक्‍योर करिए। अपने नाखूनों को 2-4 मिनट के लिए गरम पानी में डाल कर उसे नींबू से रगडि़ए। इससे उगंलियों का कालापन चला जाएगा।यह करने के बाद अपनी उंगलियों को गरम पानी से धो लें ओर क्रीम लगा लें। नींबू को रगडते समय अपने नाखूनों पर नमक छिड़क लें और उगलियों के आसपास मृत त्‍वचा को साफ कर लें।
 
जेल मैनीक्योर - जेल मैनीक्योर में कृत्रिम नाखूनों को प्राकृतिक नाखून से बांधा जाता है। जेल नाखून मजबूत होते है और कम चिपकते है, मैनीक्योर के अन्य विकल्प जैसे ऐक्रेलिक नाखून इसके विपरीत होते है। जेल का प्रयोग प्राकृतिक नाखून पर करने से,नाखून स्वस्थ और लंबे होते हैं जेल मैनीक्योर को अक्सर ऐक्रेलिक से अधिक प्राथमिकता दी जाती है क्यूंकि जेल लगाने के बाद नाख़ूनों से बू नहीं आती। जेल मैनीक्योर के दौरान, जेल को नाखून पर लगाया जाता है और पराबैंगनी प्रकाश में ठीक किया जाता है। ये जेल बहुत टिकाऊ होता है। जेल नाखूनो को हटाने के लिए, फाईलिंग करना पड़ता है। जब इन नाखूनों को निकाला जाता है तो, ये असली नाखूनों को क्षतिग्रस्त नहीं करती जब कि ऐक्रेलिक नाखून को निकालने के बाद असली नाखून खराब हों जाते है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »