29 Mar 2024, 05:09:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

केमिकल फ्री तरीका अपना कर करें मेकअप रिमूव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2019 11:29AM | Updated Date: Jun 27 2019 11:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लड़कियां मेकअप करने का शोक तो बहुत ही ज्यादा रखती है पर उनके साथ एक बुरी आदत भी होती है वह होती है की वह जब भी बाहर से आती हैं बिना मेकअप उतारे हि सोने चली जाती है । मेकअप को रिमूव करके सोना बहुत ही ज्यादा जरूर है। पर जब भी मेकअप उतारने की बात आती है तो केमिकल्स का उपयोग भी साथी ही आता है आज हम आपको केमिकल फ्री तरीका बताने जा रहे हैं मेकअप को हटाने का । जो की आपकी स्किन को रिपेयर भी करेगा और आपकी स्किन के डेमेज को भी भर देगा। इनका उपयोग कर्ण आपकी स्कीन को और भी परेशानियों से बचा कर जवान बनता है।
 
ऑलिव ऑयल इसके लिए बहुत ही अच्छा तरीका। सबसे पहले आपकी आईलिड्स को हल्के गर्म पानी से धों ले फिर रूई पर एक बूंद ऑलिव ऑयल डालकर अपनी आँखों पर रख कर एक मिनट के लिए छोड दें और फिर उससे आराम से अपनी आँख साफ कर लें। यह आपके मसकारे को आसानी से निकाल कर आपकी पलकों को सॉफ्ट और बालों को घाना भी बनाने में मदद करेगा।
 
पहले आप एक साफ कपडे पर थोडा सा शहद डाले और फर उसपे एक चुटकी भर बेकंग सोडा डाले। और फिर इससे अपना मेकअप हटाले। यह एक बहुत अच्छे क्लिंसर का काम करता हैं। नारियल तेल की मदद से मेकअप को हटाने के लिए सबसे बेस्ट चीज़ है । सौंदर्य विशेषज्ञों के अनुसार भी , नारियल के तेल में तीन आवश्यक फैटी एसिड होते हैं। जो की शरीर के लिए एक अच्छे मॉइस्चराइजर के रूप में काम करते हैं। मेकअप को साफ करने के लिए हथेली में थोड़ा सा नारियल तेल लें और इसे धीरे-धीरे चेहरे पर लगाएं। अब कॉटन पैड से चेहरा साफ करें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »