25 Apr 2024, 13:24:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

स्वस्थ व लंबे नाखून पाने के लिए लहसुन का इस तरह से करे प्रयोग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 9 2019 4:38PM | Updated Date: May 9 2019 4:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लगभग हर लड़की को नाखून बढ़ाने का बहुत ज्यादा शौक होता है। बढे हुए नाख़ून हर किसी को अच्छे लगते हैं लेकिन उनका टूटना बहुत बेकार होता है। स्वस्थ व सुंदर नाखून आपके हाथों की सुंदरता बढ़ा देते हैं। इसलिए लगभग हर लड़की चाहती है कि उसके नाखून तेजी से बढ़ें व दिखने में खूबसूरत लगें। अगर आप भी अपने नाखूनों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो इन घरेलु टिप्स को अपना सकते हैं। स्वस्थ व लंबे नाखूनों पर आप नेल आर्ट करके दूसरों की तारीफें बटोर सकती हैं। लेकिन कई लड़कियों के नाखून अच्छी तरह से बढ नहीं पाते।
 
लहसुन में है उपयोगी तत्व: 
 
लहसुन में उपस्थित मैग्नीशियम, फॉस्फोरस व पोटेशियम के कारण यह नाखूनों को मजबूती प्रदान करता है । साथ ही लहसुन को नाखूनों पर लगाने से रक्त संचार बढ़ता है जिससे नाखूनों में मजबूती व चमक आती है । कई बार नाखून इंफेक्शन के कारण भी टूटते हैं, नाखूनों पर लहसुन लगाने से इस समस्या से भी बचा जा सकता है ।
 
लहसुन लगाने के उपाय:
लहसुन की कली को लेकर उसे दो टुकड़ों में काट ले ।
इसे अपने नाखूनों पर 5-10 मिनट तक रगड़ें ।
इससे आपके नाखून 10 दिनों में ही बढ़ने लगेगें ।
जल्द लाभ पाने के लिए इस प्रक्रिया आपको प्रतिदिन प्रातः काल व शाम करना चाहिए ।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »