29 Mar 2024, 15:06:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने शुक्रवार को नई कार मर्सिडीज बेंज सीएलएस 300 डी को भारतीय बाजार में उतारा। इसकी एक्स शोरूम कीमत 84.70 लाख रुपए से शुरू होती है। कंपनी ने बताया कि यह मर्सिडीज बेंज सीएलएस की तीसरी पीढ़ी की कार है जो फोर डोर कूपे है। इसमें बीएस 6 मानक का डीजल इंजन लगा है, जो 1600-2400 आरपीएम पर 180 किलोवाट की पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क देता है। यह कार महज 6.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है।

न्यू सीएलएस के इंटीरियर्स में हाई रिजॉल्यूशन 12.3-इंच मीडिया डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें डिस्प्ले स्टाइल वाला एक डिजिटल कॉकपिट और नई पीढ़ी के टेलीमैटिक्स भी हैं। नई कार में बर्मस्टर सराउंड साउंड सिस्टम लगा हुआ है, जिसमें 13 हाई-परफॉर्मेंस स्पीकर्स हैं। कुल 64 रंगों में एंबियंट लाइटिंग वाले एयर वेंट्स इंटीरियर्स की खुबसूरती बढ़ाते हैं।

यह कार स्मार्टफोन इंटीग्रेशन भी उपलब्ध कराता है, जो एंड्रॉइड आॅटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है। यह एडॉप्टिव हाई बीम असिस्ट वाले स्टाइलिश मल्टीबीम एलईडी हेडलैंप्स, आॅल-न्यू 18-इंची एलॉय और प्री-सेफ फंक्शन से युक्त एक इलेक्ट्रिक स्लाइंिडग सनरूफ के साथ आती है। एलईडी हेडलैंप्स की रेंज 650 मीटर तक है।

कंपनी के बिक्री एवं विपणन के उपाध्यक्ष माइकल जोप ने नई सीएलएस को लॉन्च  करने के मौके पर बताया कि यह कार देश भर में सभी मर्सिडीज-बेंज डीलरों के यहां उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा ड्रीम कार के प्रति बढ़ती ललक के बीच हमें सबसे खूबसूरत और डायनेमिक थर्ड जनरेशन सीएलएस लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। पहले की पीढ़ी की कारों की तरह यह कार भी स्टाइल और स्पोर्टीनेस का लुक एक साथ देती है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »