16 Apr 2024, 14:32:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टोयोटा ने इनोवा और फॉर्च्यूनर के फीचर्स में किए कई अपडेट, कई खासियतें है मौजूद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 4 2018 10:50AM | Updated Date: Sep 4 2018 10:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बैंगलोर। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने इनोवा क्रिस्टा का बेहतर रूपांतर और बेहतर फॉरच्यूनर पेश किया। ग्राहकों की बदलती-बढ़ती आवश्यकताओं के साथ चलते हुए इनोवा क्रिस्टा और इनोवा टूरिंग स्पोर्ट में सुरक्षा के क्षेत्रों में बेहतरी की गई है।
 
बेहतर बनाए गए उत्पादों के बारे में बताते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा 2005 में भारत में पेश किए जाने के बाद से ही इनोवा ने अपनी अग्रणी स्थिति कायम रखी है और इसे अक्सर सेगमेंट बनाने वाला कहा जाता है क्योंकि यह देश में सबसे पसंदीदा एमपीवी है और इस समय अपने वर्ग में इसका हिस्सा 40 फीसदी है।
 
हम लोगों ने जनवरी से अगस्त 2018 तक की अवधि में कुल 52000 यूनिट से ज्यादा की मांग और बिक्री दर्ज की है और पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इनोवा क्रिस्टा और इनोवा टूरिंग स्पोर्ट में नई खासियतें - ग्लास ब्रेक और अल्ट्रासोनिक सेंसर के साथ एंटी-थेफ्ट अलार्म, इमरजेंसी ब्रेक सिगनल, पीछे फॉग लैम्प, आगे एलईडी फॉग लैम्प आदि।
 
फॉर्च्यूनर में कई खासियतें है मौजूद
नए बेहतर उत्पाद के बारे में बताते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्रा. लि. के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा फॉर्च्यूनर सबसे लोकप्रिय वाहन के रूप में उभरा है और एसयूवी वर्ग में इसका प्रभुत्व है। अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मजबूती, सड़क पर आराम और आॅफ रोड शक्ति के लिए इसे अच्छी तरह जाना जाता है। दूसरी पीढ़ी के फॉरच्यूनर को सभी क्षेत्रों में इसके बेहतर ड्राइविंग डायनैमिक्स के लिए अपनी श्रेणी में बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा इसकी खास स्लीक और शक्तिशाली डिजाइन है। फॉरच्यूनर में नई खासियतें - यात्री की तरफ पावर सीट, ग्लास ब्रेक और अल्ट्रासोनिक सेंसर के साथ एंटी थेफ्ट अलार्म, इमरजेंसी ब्रेक सिगनल, रीयर फॉग लैम्प, इलेक्ट्रोक्रोमैटिक इनसाइड रीयर व्यू मिरर (आईआरवीएम) आदि।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »